WhatsApp New Feature: आपकी DP में जुड़ेगी सिक्योरिटी की एक और लेयर, व्हाट्सएप ला रहा ये नया अपडेट

WhatsApp New Feature: व्हाट्सएप अपने यूजर्स की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर अपडेट लाता रहता है. अब व्हाट्सएप आपकी डीपी से जुड़ा एक नया फीचर लाने वाला है. जल्द ही कंपनी इस फीचर को रोलआउट करेगी.

India Daily Live

WhatsApp New Feature: व्हाट्सएप अपने यूजर्स को एक बेहतरीन एक्सपीरियंस देने के लिए समय-समय पर ऐप में अपडेट लाता रहता है. हाल ही में व्हाट्सएप ने डीपफेक से जुड़े मामलों से निपटने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी करने की बात कही थी. जिस पर यूजर्स डीपफेक से जुड़े मामलों की शिकायत कर पाएंगे. अब व्हाट्सएप आपकी प्रोफाइल को और भी सुरक्षित बनाने के लिए एक नया फीचर लाने वाला है. ये फीचर बेटा यूजर्स के लिए रोल आउट कर दिया गया है.

अभी तक आपकी व्हाट्सएप डीपी का लोग स्क्रीनशॉट ले पा रहे हैं लेकिन नया फीचर आ जाने के बाद कोई यूजर दूसरे व्हाट्सएप यूजर की डीपी का स्क्रीनशॉट नहीं ले पाएंगे.

जिस तरह से View Once वाले मैसेज का स्क्रीनशॉट नहीं ले पाते अब ठीक उसी प्रकार आपकी व्हाट्सएप डीपी का कोई स्क्रीनशॉट नहीं ले पाएगा. बहुत से यूजर्स को इस बात का डर होता है कि कहीं कोई उनकी डीपी का स्क्रीनशॉट लेकर उनकी तस्वीर का गलत इस्तेमाल न कर लें. लेकिन अब व्हाट्सएप के नए फीचर से कोई ऐसा नहीं कर पाएगा.

नोटिफिकेशन भेजेगा व्हाट्सएप

अगर कोई व्हाट्सएप यूजर आपकी DP का स्क्रीनशॉट लेना चाहेगा तो उसकी जगह ब्लैक स्क्रीन आ जाएगा और उसकी स्क्रीन पर वार्निंग मैसेज आएगा. इसके अलावा व्हाट्सएप उस यूजर को नोटिफिकेशन भी भेजेगा कि कोई आपके प्रोफाइल पिक्चर का स्क्रीनशॉट लेने की कोशिश कर रहा है. अभी व्हाट्सएप किसी यूजर्स को नोटिफिकेशन नहीं भेजता कि कोई उनकी डीपी का स्क्रीनशॉट लेने की कोशिश कर रहा है या ले रहा है.

व्हाट्सएप का नया अपडेट यूजर्स की सिक्योरिटी में एक और लेयर ऐड करेगा. हालांकि, आज के समय में कोई भी सिक्योरिटी फीचर फुलप्रूफ नहीं है उनका तोड़ निकल ही जाता है. अगर किसी को किसी की डीपी की फोटो लेनी होगी तो वो दूसरे मोबाइल से फोटो क्लिक कर सकता है. हालंकि, कोई आपकी डीपी का स्क्रीनशॉट नहीं ले पाएगा.