menu-icon
India Daily

iPhone यूजर्स के WhatsApp का बदल जाएगा पूरा लुक, गजब के फीचर पर काम कर रही कंपनी

WhatsApp New Calling Screen Interface Feature: WhatsApp पर एक नया फीचर टेस्ट किया जा रहा है जिसमें कॉलिंग बटन को सबसे नीचे दिया जाएगा. यह फीचर आईफोन यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है. फिलहाल इस फीचर को टेस्ट किया जा रहा है. यहां जानते हैं इस फीचर के बारे में सभी उपलब्ध डिटेल्स.

auth-image
Edited By: India Daily Live
WhatsApp
Courtesy: Canva

WhatsApp New Calling Screen Interface Feature: WhatsApp लगातार ऐसे अपडेट जारी करता रहता है जो यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने की कोशिश करते हैं. दुनिया भर में लाखों लोग अपने परिवार और दोस्तों से जुड़े रहने के लिए इंस्टेंट मैसेजिंग और कॉलिंग प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल रोजाना करते हैं. अगर आप भी अक्सर WhatsApp के कॉलिंग फीचर का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर खास आपके लिए है. iPhone यूजर्स के लिए एक नया कॉलिंग इंटरफेस जारी होने जा रहा है जिसमें न्यू कॉलिंग बार बॉटम में मौजूद होगा. 

WABetaInfo की एक रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp एक नए कॉलिंग स्क्रीन इंटरफेस को टेस्ट कर रहा है जिसमें Android के लिए WhatsApp बीटा 2.24.12.14 अपडेट में, कंपनी ने ऐप की कॉलिंग स्क्रीन को आधुनिक बनाने के लिए कई तरह के सुधार पेश किए हैं. इनमें कॉलिंग बार नीचे की तरफ आ गई है. वहीं, अब iOS यूजर्स के लिए वर्जन 24.14.78 में ऐसा ही अपडेट जारी किया जा रहा है.  आधिकारिक चेंजलॉग में फिलहाल इस नए फीचर के बारे में नहीं बताया गया है. 

फीचर के लिए करना होगा इंतजार:

इस फीचर पर अभी काम चल रहा है. इस फीचर की सही से टेस्टिंग करने के बाद ही इसे यूजर्स को उपलब्ध कराया जाएगा. हालांकि, आप WhatsApp अपडेट चेक कर सकते हैं. हर अपडेट के साथ कुछ न कुछ तो नया आता ही है. 

WhatsApp Context Card हुआ था रोलआउट: 

WhatsApp ने यूजर्स के लिए एक कमाल का फीचर रोलआउट किया था. यह फीचर ग्रुप्स के लिए दिया गया था. यह फीचर आपके तब काम आएगा जब कोई ऐसा व्यक्ति आपको ग्रुप में एड कर लें जिसे आप जानते तो हों लेकिन उसका नंबर सेव न हो. इस फीचर में बताया जाता है कि आपको ग्रुप में किसने जोड़ा है, ग्रुप कब बना है और किसने बनाया है. ऐसे में ग्रुप को लेकर आपकी कंफ्यूजन दूर हो जाती है.