menu-icon
India Daily

WhatsApp को ऐसे बनाएं अपनी डिफॉल्ट ऐप, iOS यूजर्स के लिए बड़ा अपडेट

WhatsApp iOS Update: WhatsApp ने बीटा यूजर्स के लिए एक नया फीचर उपलब्ध कराया है जिसके साथ यूजर्स डिफॉल्ट कॉल और मैसेज ऐप को WhatsApp को बना सकते हैं. 

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
WhatsApp iOS Update
Courtesy: Freepik

 

WhatsApp iOS Update: WhatsApp ने एक नया फीचर पेश किया है जिससे आईफोन यूजर इसे अपने डिफॉल्ट कॉल और मैसेज ऐप के तौर पर सेट कर सकते हैं. इसका मतलब है कि अब आप अलग-अलग ऐप के बीच स्विच किए बिना सीधे WhatsApp से कॉल कर सकते हैं और टेक्स्ट भेज सकते हैं. TestFlight के जरिए इस लेटेस्ट WhatsApp बीटा (वर्जन 25.8.10.74) को उपलब्ध कराया गया है और इसे लंबे समय से टेस्ट भी किया जा रहा था. कुछ बीटा टेस्टर अब iPhone पर कॉल और मैसेज के लिए WhatsApp को अपने पसंदीदा ऐप के तौर पर चुन सकते हैं. 

यह बदलाव इसलिए किया गया है क्योंकि Apple अब यूजर्स को मैसेजिंग, कॉल, ईमेल और वेब ब्राउजिंग समेत अलग-अलग कामों के लिए डिफॉल्ट ऐप चुनने की अनुमति देता है. iOS 18.2 में इस फीचर को उपलब्ध कराया जाएगा. 

कैसे करें इस फीचर का इस्तेमाल: 

एक बार जब आप WhatsApp को अपना डिफॉल्ट कॉलिंग और टेक्स्टिंग ऐप के रूप में सेट कर लेते हैं तो आपको निम्न स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

  • अपने कॉन्टैक्ट या किसी अन्य ऐप में फोन नंबर पर टैप करने से Apple के फोन या मैसेज ऐप के बजाय WhatsApp अपने आप ओपन हो जाएगा.

  • इसके बाद आप WhatsApp से कॉल कर सकते हैं और मैसेज भेज सकते हैं.

  • यह उन लोगों के लिए सही रहेगा जो ज्यादातर कम्यूनिकेशन के लिए WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं, क्योंकि यह सब कुछ एक ही जगह पर रखता है.

बीटा टेस्ट के लिए उपलब्ध है ये फीचर: 

फिलहाल, यह फीचर केवल कुछ बीटा टेस्टर के लिए ही उपलब्ध है, लेकिन WhatsApp इसे जल्द ही सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर सकती है. अगर आप TestFlight बीटा प्रोग्राम का हिस्सा हैं, तो आपको अपने WhatsApp सेटिंग में पहले से ही यह विकल्प दिखाई दे सकता है.