WhatsApp पर जरूरी मैसेज कभी नहीं होंगे मिस, एक क्लिक में चलेगा पता

WhatsApp Chat Filter Feature: इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप पर चैट फिल्टर फीचर आ गया है. इस फीचर के तहत आप चैट को अलग-अलग तरह से फिल्टर कर पाएंगे. 

India Daily Live

WhatsApp Chat Filter Feature: इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने एक नया कमाल का फीचर पेश किया है जिसमें आप चैट्स और बेहतर तरह से देख पाएंगे. कई बार इतने सारे मैसेजेज आते हैं कि उनके बीच में जरूरी मैसेज खो जाते हैं. अब इतने मैसेजेज के बीच एक जरूरी मैसेज खोजना मुश्किल हो जाता है. बस यहीं काम आता है WhatsApp का Chat Filter फीचर. इसके तहत आप सभी चैट्स के बीच एक ही क्लिक में यह चेक कर पाएंगे कि कौन-से मैसेजेज अनरीड बचे हैं. यह WhatsApp की टॉप स्क्रीन पर दिखाया जाएगा. 

WhatsApp का चैट फिल्टर मैसेज: WhatsApp का यह फीचर एंड्रॉइड और iOS के लिए रोलआउट कर दिया गया है लेकिन इसे कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए ही उपलब्ध कराया गया है. सभी यूजर्स के लिए इसे जल्द ही उपलब्ध करा दिया जाएगा. WhatsApp इस फीचर के साथ तीन चैट फिल्टर्स दे रहा है जिसमें Read, Unread और Groups शामिल हैं. इसमें Read में वो सभी मैसेज दिखाई देंगे जो पढ़ लिए गए हैं. Unread में वो मैसेज दिखाई देंगे जो अभी तक पढ़ें नहीं गए हैं. वहीं, Groups में वो मैसेजेज होंगे जो ग्रुप में आते हैं. 

iOS में कैसे देखें Unread मैसेजेज: 

  • सबसे पहले आपको WhatsApp पर जाना होगा. 

  • यहां आपको सबसे ऊपर सर्च बार मिलेगी. इसके बराबर में एक आइकन मिलेगा जो इन्वर्टेड लाइन्स होंगी. इस पर क्लिक करें. 

  • इस पर क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर सभी अनरीड मैसेज आ जाएंगे. 

Android पर कैसे करें इस्तेमाल: 

  • जब आप WhatsApp पर जाएंगे तो आपको चैट्स दिखाई देंगी. 

  • इसके बाद सबसे ऊपर की तरफ तीन ऑप्शन दिखाई देंगे जिनमें Read, Unread, Groups शामिल होंगे. इनमें से Unread पर क्लिक करके आप यह चेक कर सकते हैं कि कौन-से जरूरी मैसेज आपसे मिस हो गए हैं.