डाउनलोड करने की नो टेंशन! क्या बिना ऐप चला पाएंगे एक ही फोन में दो Whatsapp? जानें कैसे
आज के समय में अधिकतर लोग पर्सनल और प्रोफेशनल कामों के लिए अलग-अलग व्हाट्सएप अकाउंट्स का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं. हालांकि, एक ही स्मार्टफोन में दो व्हाट्सएप चलाना कई लोगों के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है. लेकिन अच्छी बात यह है कि अब बिना किसी ऐप को डाउनलोड किए, आप अपने फोन में दो व्हाट्सएप अकाउंट चला सकते हैं. यहां जानिए इसका आसान तरीका.
आज के समय में WhatsApp हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है. व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन को अलग रखने के लिए कई लोग एक ही फोन में दो WhatsApp अकाउंट चलाना चाहते हैं.
इसके लिए अलग से ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अधिकांश स्मार्टफोन अब यह सुविधा इन-बिल्ट प्रदान करते हैं. यहां जानें इसका आसान तरीका.
डुअल ऐप्स फीचर का उपयोग करें
कई स्मार्टफोन ब्रांड जैसे सैमसंग, श्याओमी (Xiaomi), ओप्पो (Oppo), वीवो (Vivo), और रियलमी (Realme) में डुअल ऐप्स या ऐप क्लोनिंग फीचर दिया गया है. इसका उपयोग करके आप WhatsApp के दो अलग-अलग अकाउंट एक ही फोन में चला सकते हैं.
स्टेप-बाय-स्टेप गाइड
1. फोन की सेटिंग में जाएं
अपने स्मार्टफोन की सेटिंग्स खोलें.
2. डुअल ऐप्स/ऐप क्लोनिंग विकल्प खोजें
यह विकल्प अलग-अलग ब्रांड में अलग नाम से हो सकता है, उदाहरण;
सैमसंग: Dual Messenger
श्याओमी: Dual Apps
ओप्पो और वीवो: App Cloner
3.WhatsApp को सेलेक्ट करें
डुअल ऐप्स फीचर में जाकर WhatsApp को सेलेक्ट करें. इसे सक्रिय करने पर आपके फोन में WhatsApp का दूसरा आइकन बन जाएगा.
4. दूसरे अकाउंट से लॉगिन करें
नए WhatsApp आइकन को ओपन करें और उसमें दूसरा नंबर रजिस्टर करें. अब आपके फोन में दो WhatsApp अकाउंट चालू हो जाएंगे.
फायदे
यह प्रक्रिया सरल और सुरक्षित है.
किसी थर्ड-पार्टी ऐप की जरूरत नहीं होती, जिससे डेटा चोरी का खतरा कम हो जाता है.
व्यक्तिगत और व्यावसायिक चैट्स को अलग रखना आसान होता है.
ध्यान देने योग्य बातें
आपके फोन में डुअल ऐप्स फीचर उपलब्ध होना चाहिए.
दूसरा WhatsApp अकाउंट चालू करने के लिए आपके पास दूसरा मोबाइल नंबर होना चाहिए.
सुनिश्चित करें कि आपके फोन में पर्याप्त स्टोरेज हो, क्योंकि डुअल ऐप्स फीचर स्टोरेज का उपयोग करता है.
यदि यह फीचर उपलब्ध न हो
अगर आपके फोन में डुअल ऐप्स फीचर नहीं है, तो आप WhatsApp Business ऐप डाउनलोड कर सकते हैं. यह एक आधिकारिक ऐप है और दो अकाउंट्स चलाने के लिए उपयुक्त है.
इस आसान तरीके से आप बिना किसी अतिरिक्त ऐप को डाउनलोड किए, अपने स्मार्टफोन में दो WhatsApp अकाउंट्स का लाभ उठा सकते हैं.