WhatsApp की इस कमी का फायदा उठा रहे हैकर्स, ऐसे रहें सुरक्षित

WhatsApp Desktop App Warning: व्हाट्सऐप के डेस्कटॉप वर्जन को लेकर हाई-रिस्क वॉर्निंग दी गई है. इससे कैसे निजात पाई जा सकती है, चलिए जानते हैं.

Imran Khan claims

WhatsApp Desktop App Warning: इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) ने विंडोज पर WhatsApp डेस्कटॉप यूजर्स के लिए एक हाई-रिस्क वॉर्निंग जारी की है. इसमें ऐप के पुराने वर्जनों में एक गंभीर सिक्योरिटी कमी को उजागर किया गया है. बता दें कि 2.2450.6 से पहले के वर्जन पर ज्यादा रिस्क है. इस कमी के चलते साइबर क्रिमिनल्स को डाटा का एक्सेस देना शामिल है. 

CERT-In ने कहा कि यह कमी MIME टाइप और फाइल एक्सटेंशन के बीच गलत कॉन्फिगरेशन के चलते हुई है जिससे अटैचमेंट ओपनिंग को ठीक से हैंडल नहीं किया जा सकता है. इस कमी का फायदा हैकर्स मालिशस अटैचमेंट तैयार करके उठा सकते हैं. इसके चलते ही WhatsApp में मैन्युअल रूप से मनमाना कोड डाला जा सकता है. 

क्या है रिस्क: 

यह कमी उन यूजर्स को प्रभावित करती है जो अभी भी 2.2450.6 से पहले के WhatsApp डेस्कटॉप वर्जनों का इस्तेमाल कर रहे हैं. CERT-In ने यूजर्स को अपने एप्लिकेशन को जल्द से जल्द अपडेट करने की सलाह दी है. एजेंसी ने यह भी कहा है कि किसी भी अटैचमेंट को खोलते समय सावधान रहने की जरूरत है. किसी भी अननोन फाइल या नाम के साथ आने वाले मेल को न खोलें. 

WhatsApp डेस्कटॉप यूजर्स इस तरह रहें सुरक्षित: 

  • आपका WhatsApp डेस्कटॉप वर्जन अपडेटेड होना चाहिए. यह वर्जन 2.2450.6 या उससे नया हो.

  • अननोन या संदिग्ध सोर्सेज से अटैचमेंट खोलने से बचें.

  • खतरों से बचाव के लिए अपने ऑपरेटिंग सिस्टम और एंटीवायरस सॉफ्टवेयर को लगातार अपडेट करते रहें. 

WhatsApp पर इस तरह की कमी मिलना कोई नई बात नहीं है. ऐसा पहले भी होता आया है. कोई न कोई बग WhatsApp पर मिल ही जाता है. उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इसे जल्द ही फिक्स करेगी और यूजर्स को इस परेशानी से निजात मिलेगी.

India Daily