WhatsApp Cross Platform Communication: WhatsApp एक नया फीचर पेश कर रहा है जिसके तहत यूजर्स दूसरे मैसेजिंग ऐप का इस्तेमाल करने वाले लोगों को भी मैसेज भेज पाएंगे. इसका सीधा मतलब है कि यूजर्स उन लोगों से भी चैट कर पाएंगे जो थर्ड-पार्टी मैसेजिंग ऐप का इस्तेमाल करते हैं. इस फीचर को थर्ड पार्टी चैट के नाम से जाना जाएगा. इस फीचर का उद्देश्य लोगों को बातचीत करने में ज्यादा फ्लेक्सिबिलिटी देना है. अब यूजर्स केवल WhatsApp यूजर्स से चैट करने तक ही सीमित नहीं रह जाएंगे, वो दूसरी ऐप्स के यूजर्स से भी बात कर पाएंगे.
बता दें कि यह अपडेट मुख्य रूप से यूरोप के यूजर्स के लिए है और नए कानून के चलते इसे लागू किया जा रहा है, लेकिन भविष्य में इसे अन्य जगहों पर भी लागू किया जा सकता है. हालांकि, इसके बारे में कंपनी ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है.
यूजर्स के लिए बातचीत को आसान बनाने के लिए इस फीचर को डिजाइन किया जा रहा है. जब भी कोई नया थर्ड-पार्टी मैसेजिंग ऐप उपलब्ध होगा, तो यूजर्स को इसके बारे में यहां से जानकारी भी मिलेगी. इस नोटिफिकेशन की मदद से यूजर्स इस फीचर को आसानी से ऑन कर पाएंगे. इसे इस्तेमाल करने का प्रोसेस आसान होगा. यूजर्स खुद से यह सेलेक्ट कर पाएंगे कि क्या वो इस ऐप से जुड़ना चाहते हैं या नहीं. सिर्फ यही नहीं, यूजर्स के पास यह मैनेज करने का भी ऑप्शन होगा कि वो उनके इनबॉक्स में इन मैसेजेज को कैसे हैंडल करना चाहते हैं.
कंपनी जानती है कि यूजर्स अपनी मेन WhatsApp चैट्स को थर्ड पार्टी ऐप से अलग रखना चाहेंगे इसलिए दो विकल्प दिए जाएंगे. यूजर या तो थर्ड-पार्टी मैसेजेज को एक अलग फोल्डर में डिलीवर करने का ऑप्शन चुन सकते हैं या अपने सभी मैसेज को WhatsApp और थर्ड-पार्टी चैट में सेव करने का ऑप्शन चुन सकते हैं. यह सेटिंग आप अपने हिसाब से कभी भी एडजस्ट कर सकते हैं. इस फीचर का रोलआउट इस बात पर निर्भर करेगा कि थर्ड-पार्टी ऐप अपनी सर्विसेज को व्हाट्सएप के साथ कब तक कंपेटिबल बनाएंगे.