WhatsApp का ये धांसू फीचर बताएगा ग्रुप के सारे राज, कुछ इस तरह काम करेगा Context Card

WhatsApp Context Card: WhatsApp पर एक फीचर रोलआउट किया गया है जिसमें यूजर्स को एक कॉन्टैक्स कार्ड मिलेगा जिसमें यह बताया जाएगा कि अगर किसी बाहर के व्यक्ति ने आपको ग्रुप में जोड़ा है तो उस ग्रुप को किसने बनाया है, कब बनाया है और आपको ग्रुप में किसने जोड़ा है. यहां जानें Context Card के बारे में सबकुछ.

Canva

WhatsApp Context Card: WhatsApp ने यूजर्स के लिए एक कमाल का फीचर रोलआउट कर दिया है जिसे ग्रुप्स के लिए पेश किया गया है. इस फीचर के तहत जब भी यूजर्स किसी अननोन ग्रुप में एड किए जाएंगे तो उन्हें Context Card दिखाया जाएगा. यह फीचर तक मददगार साबित होता है जब आप किसी व्यक्ति या लोगों के ग्रुप से मिले तो हों लेकिन आपने उनके नंबर को कॉन्टैक्ट में सेव न किया हो. 

Context Card में बताया जाता है कि आपको किसने ग्रुप में जोड़ा है, ग्रुप किसने बनाया है और ग्रुप कब बनाया गया है. यह जानकारी एकदम सामने ही दिख जाती है जिससे कंफ्यूजन की स्थिति खत्म हो जाती है. इसके बाद यह आपके ऊपर होता है कि आप उस ग्रुप में रुकना चाहते हैं या फिर नहीं. 

Context Card की उपलब्धता: 

इस फीचर को रोलआउट करना शुरू कर दिया गया है और आने वाले हफ्तों में इसे सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा. इस फीचर के साथ यूजर्स को अपने अकाउंट पर सेफ्टी और सिक्योरिटी की एक अलग लेयर मिल जाएगी जिससे उनकी जानकरी सुरक्षित रहेगी. इसके अलावा यूजर्स यह चुन सकते हैं कि उन्हें ग्रुप में कौन एड कर सकता है और कौन नहीं. इसके लिए कुछ सेटिंग्स करनी होंगी. 

WhatsApp पर ग्रुप प्राइवेसी सेटिंग को चेंज करें: 

  • सबसे पहले WhatsApp की सेटिंग्स पर जाने के लिए More menu पर जाएं. इसके लिए थ्री डॉट्स पर टैप कर करना होगा. 

  • इसके बाद Privacy पर जाएं और Groups पर टैप करें. 

  • फिर आपको कई ऑप्शन्स मिलेंगे जिसमें से आपको एक ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा. इसमें तीन ऑप्शन्स होंगे- 

Everyone: आपके कॉन्टैक्ट और कॉन्टैक्ट के बाहर के लोग 
My Contact: आपके फोन में मौजूद सभी लोग
My Contact Expect…: इस ऑप्शन के साथ आप यह भी सेट कर सकते हैं कि आपको आपके कॉन्टैक्ट में से कौन-कौन ग्रुप में एड कर सकता है.