WhatsApp Compliance Report: WhatsApp ने जनवरी 2025 के दौरान भारत में लगभग 10 मिलियन अकाउंट्स पर बैन लगा दिया है. यह बैन प्लेटफॉर्म पर स्पैम, स्कैम और प्लेटफॉर्म के गलत इस्तेमाल से निपटने के लिए किया गया है. कंपनी ने अपनी लेटेस्ट कंप्लायंस रिपोर्ट में इन नंबरों का खुलासा किया है. यह बैन WhatsApp की नियम व शर्तों के बार-बार उल्लंघन के जवाब में लगाया गया है.
WhatsApp को स्कैम एक्टिविटीज, बल्क मैसेजिंग और इम्पर्सनेशन्स स्कैम्स से निपटने में लगातार चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. इस तरह के मामलों से निपटने के लिए कंपनी ने अपना सर्विलांस प्रोसेस तेज कर दिया है.
9.9 मिलियन अकाउंट्स में से, 1.3 मिलियन अकाउंट्स ऐसे हैं जिन्हें बिना किसी शिकायत के पहले ही एक्टिव रूप से बैन कर दिया गया है. जनवरी में WhatsApp को 9,474 यूजर शिकायतें मिलीं, जिसमें स्पैम से लेकर अकाउंट के दुरुपयोग तक के मामले शामिल थे. इनमें से 239 शिकायतों के कारण अकाउंट्स पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. साथ ही कुछ पर कार्रवाई की गई है.
अपनी मंथली रिपोर्ट में, WhatsApp ने कहा कि प्लेटफॉर्म के दुरुपयोग का पता लगाना अकाउंट की लाइफस्टाइल के तीन स्टेप्स में ऑपरेट होता है जिसमें रजिस्टर्ड के समय, मैसेज भेजने के दौरान और नेगेटिव रिस्पॉन्स के जवाब में जिसे हम यूजर रिपोर्ट और ब्लॉक के तौर पर प्राप्त करते हैं.
अकाउंट पर बैन से बचने के लिए, WhatsApp यूजर्स को बल्क मैसेज भेजने, स्पैम में शामिल होने या प्लेटफॉर्म के नियम व शर्तों का उल्लंघन करने से बचने की सलाह देता है.