WhatsApp Chat Filter Feature: इस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने लगातार ऐसे फीचर्स रोलआउट करता रहता है जो यूजर एक्सपीरियंस को दोगुना कर देते हैं. अब कंपनी ने Chat Filter फीचर भी पेश कर दिया है जिसे अभी कुछ चुनिंदा बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध कराया गया है. फिलहाल यह फीचर एंड्रॉइड WhatsApp 2.23.14.17 के लिए उपलब्ध कराया गया है. इसमें कुछ ऐसे फिल्टर्स दिए जाएंगे जिसके जरिए यूजर्स किसी स्पेसिफिक चैट पर तुरंत ही पहुंच जाएंगे और इसके लिए चैट्स को स्क्रॉल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
WABetaInfo की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह फीचर कुछ चुनिंदा यूजर्स को ही टेस्टिंग के लिए उपलब्ध कराया गया है. यह केवल उन यूजर्स को मिलेगा जो गूगल बीटा टेस्ट प्रोग्राम का हिस्सा हैं. इस नए फीचर में तीन फिल्टर्स हैं जिसमें all, unread और group शामिल हैं. जैसा कि नाम से ही पता चलता है अगर आप all सेलेक्ट करेंगे तो आपको WhatsApp पर सभी चैट्स दिखाई देंगी. अगर आप unread सेलेक्ट करेंगे तो सिर्फ वही चैट्स दिखाई देंगी जो अभी तक खोली नहीं गई हैं. अगर आप group सेलेक्ट करते हैं तो सभी ग्रुप चैट सामने आ जाएंगी.
इस फीचर के साथ WhatsApp ने Locked Chats फीचर भी दिया है. इसे कुछ महीने पहले ही पेश किया गया है. इसी में आर्काइव चैट को एक्सेस करने का ऑप्शन भी है. इसके साथ ही स्टेटस और कम्यूनिटी का ऑप्शन भी है. बता दें कि Locked chats को फिंगरप्रिंट, फेस लटक और पिनकोड के जरिए एक्सेस किया जा सकेगा.
WhatsApp एक और नए सिक्योरिटी फीचर पर काम कर रहा है जिसमें end-to-end encrypted बैनर पैडलॉक आइकन के साथ दिखाई देगा. यह यूजरनेम के नीचे दिया गया होगा. इसे यूजर सिक्योरिटी के लिए उपलब्ध कराया गया है. इसके अलावा WhatsApp ने iOS के लिए एक अपडेट जारी किया था जिसमें कॉपी-पेस्ट बटन को फिक्स किया गया था.