menu-icon
India Daily

WhatsApp का नया खेल, चैट बैकअप के लिए यूजर्स को ढीली करनी होगी जेब 

WhatsApp Chat Backup: इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp ने अपने फ्री चैट बैकअप के ऑप्शन को खत्म कर दिया है. इसके लिए यूजर्स को पैसे देने होंगे. कंपनी ने इसकी शुरुआत बीटा यूजर्स के साथ की है.

auth-image
Edited By: Shubhank Agnihotri
whatsapp

WhatsApp Chat Backup: इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp ने अपने फ्री चैट बैकअप के ऑप्शन को खत्म कर दिया है. इसके लिए यूजर्स को पैसे देने होंगे. कंपनी ने इसकी शुरुआत बीटा यूजर्स के साथ की है. हालांकि इस चेंज के कयास पिछले साल से ही लगाए जा रहे थे. 

 

  • रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp ने बैकअप के लिए यूजर के गूगल ड्राइव का यूज करना शुरु कर दिया है. पहले भी यह बैकअप गूगल ड्राइव से ही होता था लेकिन चैट बैकअप के लिए यह अनलिमिटेड था. 

 

  • अब चैट बैकअप के लिए गूगल ड्राइव स्टोरेज का ही इस्तेमाल होगा. इसे सामान्य शब्दों में कहें तो आपके जीमेल अकाउंट के साथ मिलने वाले 15 जीबी डाटा के साथ ही आपको गूगल फोटोज, ड्राइव, और व्हाट्सएप चैट बैकअप का काम चलाना पड़ेगा. 

 

  • यदि आपके गूगल ड्राइव में स्टोरेज कम है और WhatsApp चैट ज्यादा है तो स्टोरेज के लिए आपको पैसे खर्च करने पड़ेंगे. आपको गूगल वन का प्लान लेना होगा. 

 

  • WhatsApp को अब मेटा की ओर से इसके लिए नोटिफिकेशन भेजा जा रहा है. इस नोटिफिकेशन में लिखा है कि अपनी चैट और मीडिया को गूगल अकाउंट की स्टोरेज में बैकअप लें.

 

  • यह नोटिफिकेशन फिलहाल एंड्रॉयड के बीटा वर्जन 2.24.3.21 पर मिल रहा है. गूगल ड्राइव स्टोरेज में भी जाकर आप स्टोरेज को मैनेज कर सकते हैं.