menu-icon
India Daily

इन नंबरों से आने वाला WhatsApp calls है खतरनाक, सरकार की चेतावनी को हल्के में न लें

मोबाइल यूजर्स किसी भी तरह के साइबर अपराध की स्थिति में हेल्पलाइन नंबर 1930 या www.cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट कर सकते हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
How To Secure WhatsApp

केंद्र सरकार ने व्हाट्सएप पर आने वाली कॉल को लेकर मोबाइल यूजर्स को चेतावनी जारी की है. संचार मंत्रालय के तहत आने वाले दूरसंचार विभाग (DoT) ने हाल ही में नागरिकों को कुछ नंबरों से आने वाली कॉल को लेकर अलर्ट रहने को कहा है. टेलीकॉम मंत्रालय के मुताबिक, इन कॉल्स में मोबाइल यूजर्स को धमकी दी जा रही है कि उनका मोबाइल नंबर बंद कर दिया जाएगा.

ये कॉलर्स खुद को सरकारी अधिकारी बताकर मोबाइल यूजर्स को धमकाते हैं कि उनके नंबर का इस्तेमाल कुछ गैरकानूनी गतिविधियों में किया जा रहा है. DoT ने विदेशी मूल के ऐसे नंबर वाले 92-xxxxxxxxx व्हाट्सएप कॉल के बारे में भी सलाह जारी की है. दूरसंचार विभाग ने नागरिकों को साइबर अपराध या वित्तीय धोखाधड़ी के शिकार होने की स्थिति में साइबर अपराध हेल्पलाइन नंबर 1930 या www.cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट करने की भी सलाह दी है. 

दूरसंचार मंत्रालय ने मोबाइल यूजर्स को चेतावनी दी है कि साइबर अपराधी ऐसी कॉल के माध्यम से साइबर अपराध/वित्तीय धोखाधड़ी को अंजाम देने के लिए व्यक्तिगत जानकारी चुराने की कोशिश करते हैं. इसमें आगे कहा गया है कि DoT अपनी ओर से किसी को भी ऐसी कॉल करने के लिए अधिकृत नहीं करता है. सरकार की तरफ से कहा गया है कि लोग सतर्क रहें और ऐसी कॉल आने पर कोई भी जानकारी साझा न करें.

ऐसे करें धोखाधड़ी की रिपोर्ट
DoT ने नागरिकों को इसी कॉल्स को रिपोर्ट करने की सलाह दी है. संचार साथी पोर्टल (www.sancharsathi.gov.in) पर जाकर मोबाइल यूजर्स 'Report Suspected Fraud Communications' लिंक के माध्यम से धोखाधड़ी की शिकायत कर सकते हैं. इस तरह से दूरसंचार विभाग को साइबर अपराध, वित्तीय धोखाधड़ी समेत दूरसंचार संसाधनों के दुरुपयोग को रोकने में मदद मिलेगी.