Whatsapp Call Recording: आज के समय में स्मार्टफोन का उपयोग करने वाले बड़ी संख्या में लोग WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं. मौजूदा समय में लोग वॉट्सऐप के जरिए एक दूसरे से संपर्क में रहना ज्यादा पसंद करते हैं. वॉट्सऐप की जब शुरुआत हुई थी तो इसका इस्तेमाल सिर्फ और सिर्फ एक एक दूसरे को संदेश भेजने के लिए किया जाता था.
वॉट्सऐप में समय समय पर कई बदलाव किए गए और अब वॉट्सऐप में कॉलिंग से लेकर वीडियो कॉलिंग की फीचर भी आ गई है. वॉट्सऐप के जरिए लोग एक दूसरे से कई घंटे तक बात करते रहते हैं. ऐसे में कई बार लोगों के दिमाग में यह सवाल जरूर आता है कि क्या वॉट्सऐप कॉल को रिकॉर्ड किया जा सकता है.
वॉट्सऐप कॉल करने वाले वाले बहुत से लोगों को इस बात की जानकारी नहीं है की क्या वॉट्सऐप कॉल को भी रिकॉर्ड किया जा सकता है. आपको बता दें, वॉट्सऐप कॉल को रिकॉर्ड करने के लिए ऑफिशियल कोई तरीका नहीं है. हालांकि, एक तरीका है जिससे हम वॉट्सऐप कॉल को रिकॉर्ड कर सकते हैं. आईए जानते हैं कि वॉट्सऐप कॉल को कैसे रिकॉर्ड किया जा सकता है.