WhatsApp New Feature: WhatsApp अपनी Android ऐप के लिए एक नया फीचर डेवलप कर रहा है जो चैट में एक एक्स्ट्रा सिक्योरिटी लेयर जोड़ता है. फीचर ट्रैकर के अनुसार, WhatsApp का एडवांस्ड चैट प्राइवेसी फीचर यूजर्स को यह कंट्रोल करने की अनुमति दे सकती है कि वो दूसरे के साथ शेयर की जाने वाली मीडिया फाइल्स रिसीवर्स की गैलरी में सेव किया जाएगा या नहीं.
WhatsApp फीचर ट्रैकर WABetaInfo के अनुसार, मेटा प्लेटफॉर्म की इंस्टेंट मैसेजिंग क्लाइंट ऐप के अपकमिंग वर्जन पर रिलीज के लिए एडवांस्ड चैट प्राइवेसी फीचर डेवलप कर रहा है. इसे Android ऐप के लिए WhatsApp बीटा वर्जन 2.25.10.4 में देखा गया था. कहा जा रहा है कि यह फीचर ऑप्शनल है और ऐप की सेटिंग में जाकर इसका टॉगल ऑन किया जा सकता है. एक बार जब यह फीचर सेंडर के लिए इनेबल हो जाएगा तो रिसीवर के पास जो फोटो या वीडियो आएंगी, वो डिवाइस की गैलरी में ऑटोमैटिकली सेव नहीं होंगी और न ही की जा सकेंगी.
फीचर ट्रैकर द्वारा साझा किए गए स्क्रीनशॉट के आधार पर, अगर रिसीवर मीडिया को सेव करने की कोशिश करता है तो वो ऐसा नहीं कर पाएगा और उसे ये पॉप-अप दिखाई देगा: Advanced chat privacy has been turned on, and prevents media auto-saving to your device's gallery.
WABetaInfo का दावा है कि यह नया फीचर अभी डेवलपमेंट फेज में है और जल्द ही इसे बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है. फिलहाल गूगल प्ले बीटा प्रोग्राम के जरिए रजिस्टर्ड बीटा टेस्टर्स के लिए भी उपलब्ध नहीं है.