menu-icon
India Daily

WhatsApp अकाउंट हो गया है Ban? तो इस तरह चुटकियों में करें ठीक

WhatsApp Account Ban: अगर आपका WhatsApp अकाउंट बैन कर दिया गया है तो यहां हम आपको उसे ठीक करने का तरीका बता रहे हैं. चलिए जानते हैं इसका स्टेप बाय स्टेप तरीका.

auth-image
Edited By: India Daily Live
WhatsApp Account Ban

WhatsApp Account Ban: इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने अगर आपका अकाउंट बैन कर दिया है तो इसके पीछे कई कारण होते हैं. हो सकता है कि आपका अकाउंट कई बार दूसरे यूजर्स द्वारा रिपोर्ट किया गया हो. अगर आपके अकाउंट को ज्यादा बार रिपोर्ट किया जाता है तो आपके अकाउंट को बैन कर दिया जाता है. इसके अलावा भी कई कारण हो सकते हैं. अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है. क्योंकि आप आसानी से अपने अकाउंट को अनबैन कर पाएंगे. 

अकाउंट को अनबैन कैसे कराना है ये जानने से पहले ये जानते हैं कि आखिर WhatsApp बैन होने के क्या कारण हो सकते हैं और WhatsApp बैन कितने तरह का होता है. 

WhatsApp अकाउंट क्यों हो जाता है बैन: 

  • अगर आप अनाधिकारिक ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं, संदिग्ध कंटेंट शेयर करते हैं या फिर ऐप पर कोई गैरकानूनी काम करते हैं. 

  • अगर आप किसी स्कैम में शामिल हैं जिसमें आप किसी और के होने का दावा करते हैं या फिर किसी को संग्दिध लिंक भेजते हैं

  • लोगों को फर्जी मैसेज या स्पैम मैसेज भेजते हैं

  • लोगों की निजी जानकारी चोरी-छिपे इक्ट्ठा करते हैं 

  • कई यूजर्स ने आपको एक साथ रिपोर्ट और ब्लॉक किया हो

कितने तरह के होते हैं WhatsApp Ban: 

  • टेम्पररी: अगर आप WhatsApp के संदिग्ध वर्जन का इस्तेमाल कर रहे हैं या फिर लोगों की जानकारी चुरा रहे हैं तो आपके अकाउंट को टेम्पररी बैन कर दिया जाता है. 

  • परमानेंट: अगर आप स्पैमिंग कर रहे हैं या लोगों की सिक्योरिटी को खतरे में डाल रहे हैं तो भी आपका अकाउंट परमानेंट ब्लॉक कर दिया जाता है. 

WhatsApp नंबर को कैसे करें अनबैन: 
अगर टैम्पररी बैन है तो आपको आधिकारिक WhatsApp ऐप में लॉग इन करना होगा. अगर बैन परमानेंट है तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा. 

  • Contact Support या Request a Review पर टैप करें और पूरी स्थिति को समझाएं. आप यहां पर स्क्रीनशॉट भी अटैच कर सकते हैं. 

  • इसके बाद आपके पास SMS के जरिए एक कोड आएगा, उसे एंटर कर दें. 

  • सभी डिटेल्स चेक करें और Send बटन पर टैप कर दें. 

  • 24 घंटे जवाब आने का इंतजार करें. 

WhatsApp पर बैन होने से कैसे बचें:

  • आधिकारिक WhatsApp ऐप से जुड़े रहें. उनके नियमों का पालन करें.

  • लोगों को ग्रुप में एड करने से पहले उनकी परमीश लें. 

  • नए कॉन्टैक्टस को स्पैम न करें और अपना इंट्रोडक्शन दें.

  • संदिग्ध मैसेजेज को फॉरवर्ड न करें. 

  • लोगों की जासूसी न करें.

  • अपना अकाउंट एक्टिव रखें.