menu-icon
India Daily

WhatsApp के ये 3 फीचर्स चैटिंग में फूंक देंगे जान, हर यूजर को पता होना जरूरी

WhatsApp Important Features: क्या आप जानते हैं कि WhatsApp के कुछ फीचर्स ऐसे होते हैं जो आपके चैटिंग एक्सपीरियंस को दोगुना कर देते हैं. यहां हम आपको ऐसे ही तीन फीचर्स के बारे में बता रहे हैं. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
WhatsApp 3 Important Features

WhatsApp Important Features: इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने कई मायनों में हमारी लाइफ को आसान बना दिया है. कंपनी यूजर एक्सपीरियंस को दोगुना करने के लिए कई तरह के फीचर्स रोलआउट करती है. चाहें मैसेज में हुई किसी गलती को सुधारना हो या फिर जरूरी मैसेज को नजरों के सामने रखना, कई चीजें यहां की जा सकती हैं. इस आर्टिकल में हम आपको तीन ऐसे ही कमाल के फीचर्स के बारे में बता रहे हैं जो आपके चैटिंग एक्सपीरियंस को बेहतर करने में मदद करेंगे. 

Edit Message: यह फीचर तब काम आता है जब आप किसी को कोई मैसेज भेजते हैं और उसमें कोई गलती हो जाती है. इस गलती को ठीक करने के लिए कंपनी 15 मिनट की विंडो देती है. इस दौरान आप अपने मैसेज को एडिट कर सकते हैं. इसके लिए मैसेज को टैप कर होल्ड करना है और फिर तीन डॉट्स पर टैप करना है. यहां आपको Edit की ऑप्शन मिलेगा जिस पर टैप कर आप उसे एडिट कर पाएंगे. मैसेज को एडिट करने के बाद उसमें Edited लिखा भी नजर आएगा. 

Pin Message: कई बार चैटिंग के दौरान कोई अहम मैसेज होता है जिसे आपको संभालकर रखना होता है. इस काम में मदद करेगा Pin Message फीचर. इस फीचर के साथ हर चैट और ग्रुप में 3 मैसेजेज तक पिन किए जा सकेंगे. मैसेज पिन करने के लिए उस मैसेज को टैप कर होल्ड करना है और फिर तीन डॉट्स पर टैप करना होगा. फिर Pin पर टैप करें. इसेक बाद 24 घंटे, 7 दिन या 30 दिन में से एक विकल्प चुनें. जितने समय के लिए आप मैसेज पिन करेंगे उतने समय तक वो चैट में सबसे ऊपर दिखता रहेगा. 

Message Yourself: कई बार कुछ चीजें हमें खुद के लिए सेव करनी होती हैं. इन्हें आप खुद को मैसेज करके भी सेव कर सकते हैं. WhatsApp पर खुद को भी मैसेज कर सकते हैं. यह नॉर्मल चैट की तरह दिखता है. इस पर सिर्फ मैसेज भेजें जा सकेंगे. लेकिन वीडियो और ऑडियो कॉल नहीं की जा सकेंगी. इसके लिए आपको न्यू चैट शुरू करनी होगी. इसके लिए + आइकन पर टैप करें और यहां आपको Message Yourself पर टैप कर दें. फिर आप यहां पर सभी जरूरी मैसेज या डॉक्यूमेंट्स को सेव कर पाएंगे.