Data Safty Tips if Phone Is Stolen: तकनीकी के इस दौर में मोबाइल और इंसान का चोली-दामन का साथ हो गया है. मोबाइल के बिना आज जिंदगी को चलाना लगभग असंभव सा लगता है. दरअसल आज के समय में हमारे मोबाइल के अंदर यूपीआई, इंटरनेट बैंकिंग के साथ-साथ लगभग सभी फाइनेंशिल सुविधाएं मिलती है. डिजिटल युग में चूंकि हमारा सारा पैसा हमारे मोबाइल में रहता है, इसलिए मोबाइल को सुरक्षित रखना भी उतना ही जरूरी हो जाता है, क्योंकि मोबाइल के चोरी होने पर आपका एकाउंट मिनटों में खाली हो सकता है.
ऐसे में आज हम आपको तीन बातें बता रहे हैं. अगर मोबाइल के चोरी हो जाने पर आपने इन तीन बातों पर अमल कर लिया तो कोई भी आपके खाते से पैसे नहीं निकाल पाएगा. तो आइए जानते हैं वो तीन जरूरी बातें...
तुरंत लॉक करवाएं सिम: मोबाइल चोरी हो जाने पर सबसे पहले अपने सिम कार्ड को लॉक करवाएं, क्योंकि आपका फोन नंबर आपके अकाउंट से लिंक होता है. ऐसे में आपका खाता मिनटों में खाली हो सकता है. सिम लॉक कराने के लिए आप अपने टेलीकॉम ऑपरेटर के कस्टमर केयर नंबर या 14422 पर संपर्क कर सकते हैं.
बिना देरी किए दर्ज कराएं FIR: मोबाइल खो जाने पर तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराएं. क्योंकि यदि आपने शिकाय दर्ज नहीं कराई और चोर ने आपके फोन का गलत इस्तेमाल कर किसी खरतनाक काम को अंताम दे दिया तो आप बुरे फंस सकते हैं. शिकायत में अपने पोन का IMEI नंबर जरूर दें ताकि आपने फोन को ट्रेस किया जा सके.
फोन को रिमोटली करें लॉक, डाटा करें डिलेट: अपने फोन में हमेशा 'Find My Device' फीचर ऑन रखें. अगर आपके फोन में ये फीचर चालू है तो आप इसका इस्तेमाल करके अपने फोन को दूर से भी लॉक कर सकते हो और उसका डेटा मिटा सकते हैं.
यह भी देखें