सोशल मीडिया पर भूल से भी न करें ये गलती, स्कैमर्स खाली कर देंगे आपका अकाउंट
Online Fraud Safety Tips : अगर आप ऑनलाइन पेमेंट का इस्तेमाल करते हैं. इसके साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी एक्टिव रहते हैं तो आपको इन गलतियों को नहीं करना चाहिए.
Online Fraud Safety Tips : अगर आप भी सोशल मीडिया पर अपनी बैंक डिटेल किसी के साथ शेयर करते हैं तो सावधान हो जाएं. वरना स्कैमर्स आपका अकाउंट खाली कर सकते हैं. जी हां, स्कैमर्स की सोशल मीडिया पर पैनी निगाह होती है. सोशल मीडिया एक पब्लिक प्लेटफॉर्म है और इस पर आपकी जानकारी कोई भी देख सकता है. कई साइबर अपराधी भी स्कैम करने के लिए आजकल सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं. इसके माध्यम से वे लोगों के अकाउंट से रकम उड़ाने का काम कर रहे हैं. इस कारण आपको सोशल मीडिया पर कुछ कामों को करने से बचना चाहिए.
सोशल मीडिया पर न करें ये काम
1- सोशल मीडिया पर कभी भी आप अपने बैंक अकाउंट का नंबर, आईएफएससी कोड आदि की जानकारी कहीं भी शेयर न करें.
2- अपने किसी संबंधित के साथ भी पिन, डेबिट या क्रेडिट कार्ड की जानकारी साझा न करें. हो सकता है उसका अकाउंट किसी ने हैक कर रखा हो.
3- अपने पासवर्ड को कभी भी सोशल मीडिया के जरिए किसी के साथ शेयर न करें.
4- यूपीआई की भी जानकारी को सोशल मीडिया पर शेयर करने से आपको बचना चाहिए.
फ्रॉड से बचने के लिए करें ये काम
1- ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के लिए सिर्फ प्ले स्टोर या एप्पल के एप स्टोर से ही एप डाउलोड करें.
2- बैंक अकाउंट की सुरक्षा के लिए मजबूत पासवर्ड का इस्तेमाल करें. पासवर्ड क्रिएट करने के लिए वर्ड्स, नंबर और स्पेशल करैक्टर का इस्तेमाल करें.
3- पेमेंट रिफंड, डिस्काउंट आदि विज्ञापनों के लिंक को बिना जांचें पर परखें न खोलें.