बड़े काम आता है WhatsApp का ये नीला गोला, हर काम कर देता है आसान

WhatsApp Meta AI: अगर आपने अभी तक व्हाट्सऐप के मेटा एआई का इस्तेमाल नहीं किया है तो यहां हम आपको यह क्या है, इसे कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं, ये बता रहे हैं.

Imran Khan claims

WhatsApp Meta AI: WhatsApp अपने यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए लगातार नए फीचर्स लाता रहता है. हाल ही में कंपनी ने एक अनोखा फीचर META AI लॉन्च किया है, जो आपकी चैटिंग का तरीका पूरी तरह बदल सकता है. यह नया फीचर WhatsApp की होम स्क्रीन पर नीचे दाएं कोने में एक ब्लू राउंड सर्कल के रूप में दिखाई देता है.

META AI क्या है? META AI एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित चैटबॉट है. इसका इस्तेमाल आप सवाल पूछने, जानकारी पाने और बातचीत करने के लिए कर सकते हैं. यह फीचर आपके सवालों का तुरंत और सटीक जवाब देता है, जिससे आपका समय बचता है.

META AI का इस्तेमाल कैसे करें?

  • WhatsApp की होम स्क्रीन पर दिखने वाले ब्लू राउंड सर्कल पर क्लिक करें.

  • META AI के साथ चैट शुरू करें.

  • आप अपने सवाल को टाइप कर सकते हैं या वॉइस कमांड का इस्तेमाल कर सकते हैं.

META AI से क्या कर सकते हैं?

  • लेटेस्ट फिल्मों और गानों की जानकारी ले सकते हैं.

  • अपने आसपास के रेस्टोरेंट्स और घूमने की जगहों के बारे में जान सकते हैं.

  • किसी भी विषय पर एकेडेमिक्स एंड जनरल नॉलेज से जुड़ी जानकारी हासिल कर सकते हैं.

  • रोजमर्रा के सवालों के जवाब तुरंत पा सकते हैं.

META AI क्यों है खास?

यह फीचर न केवल चैटिंग को आसान और मजेदार बनाता है, बल्कि यह आपके कई कामों को भी तेजी से पूरा करता है. यह उन लोगों के लिए बेहद मददगार है, जिन्हें रोजमर्रा के कामों या सवालों के लिए सटीक जानकारी चाहिए. अगर आपने अभी तक META AI का इस्तेमाल नहीं किया है, तो इसे आजमाएं. WhatsApp का यह नया फीचर आपकी चैटिंग को और भी स्मार्ट और इंटरैक्टिव बना देगा.

India Daily