menu-icon
India Daily

Google नहीं WhatsApp बाबा की जय बोलो, दे रहा हर सवाल का सटीक जवाब! 

WhatsApp Meta AI: क्या आप जानते हैं कि WhatsApp पर जो Meta AI है वो गूगल को रिप्लेस कर सकता है? हम ऐसा दावा तो नहीं कर रहे हैं लेकिन यह जरूर कह सकते हैं कि यह काफी अच्छा परफॉर्म कर रहा है. कुछ दिन तक इसे इस्तेमाल करने के बाद हमारा एक्सपीरियंस कैसा रहा है, ये हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं. 

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
WhatsApp Meta AI
Courtesy: Canva

WhatsApp Meta AI: लोग अपने हर सवाल का जवाब Google से मांगते हैं. किसी भी सवाल का जवाब चाहिए तो बस Google बाबा की जय बोलनी होती है और हर सवाल का जवाब मिल जाता है. ऐसे में कहा जा सकता है कि इस फील्ड में Google की मोनोपोली है. लेकिन ये मोनोपोली Meta खत्म करता दिख रहा है. जब से Meta AI पेश किया गया है तब से लेकर अब तक लोग इसे इस्तेमाल करते दिख रहे हैं और ज्यादातर जवाब भी सही मिल रहे हैं. खासतौर से WhatsApp पर तो यह फीचर कमाल कर रहा है. 

WhatsApp Meta AI से अगर आप कोई सवाल पूछते हैं तो वो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI का इस्तेमाल कर उसका जवाब देता है. पिछले कुछ दिनों में हमने इस फीचर का काफी इस्तेमाल किया. फोटोज बनवाने से लेकर सवालों के जवाब तक हमने कई बार इसे टेस्ट किया. यकीन मानिए, एक्सपीरियंस काफी अच्छा रहा. तो चलिए सबसे पहले जानते हैं कि ये फीचर काम कैसे करता है और फिर जानते हैं कि हमने इससे क्या पूछा और इसका जवाब क्या आया. 

WhatsApp Meta AI का कैसे करें इस्तेमाल: 

  • बहुत आसान है, आपको बस एंड्रॉइड फोन में WhatsApp ओपन करना होगा. यह फीचर फिलहाल एंड्रॉइड में है iOS में आना बाकी है. 

  • WhatsApp पर जाने के बाद लेफ्ट साइड में नीचे की तरफ एक नीला घेरा यानी Meta AI का लोगो दिखाई देगा. इस पर क्लिक कर दें. 

  • ऐसा करने से आपकी स्क्रीन पर इसकी चैट ओपन हो जाएगी. 

  • बस इसके बाद आप इससे कोई भी सवाल पूछ सकते हैं. प्रॉम्प्ट देकर फोटोज भी बनवा सकते हैं. 

  • कई सवालों के जवाब के साथ यहां गूगल के लिंक भी मिलते हैं जहां जाकर आप ज्यादा जानकारी हासिल कर सकते हैं. 

कैसा रहा फोटोज बनवाने का एक्सपीरियंस: 

मुझे फोटोज जनरेशन के मामले में WhatsApp Meta AI थोड़ा कमजोर लगा लेकिन कुछ फोटोज अच्छी बनाईं. अगर रेट करने की बात आए तो 10 में से 7 नंबर दिए जा सकते हैं. मैंने इसे एक प्रॉम्प्ट दिया Aliens with Smartphone तो इसने कुछ ऐसी फोटो बनाई. 

WhatsApp Meta AI
WhatsApp Meta AI Meta AI

इसके अलावा भी कई फोटोज बनाने का ट्राई किया जिसका रिजल्ट नीचे दिया गया है, उनके प्रॉम्प्ट के साथ. हालांकि, यह ध्यान रखना जरूरी होगा कि यह हर इमेज नहीं बना रहा है. एक-दो बार ऐसा हुआ कि AI ने दिए गए प्रॉम्प्ट की फोटो जनरेट नहीं कर पाया.

WhatsApp Meta AI
WhatsApp Meta AI Meta AI

सवाल जवाब में कैसा रहा: 
इससे हमने कई सवाल पूछे और सभी का लगभग सटीक जवाब दिया. कई जवाबों के साथ गूगल के लिंक्स भी मौजूद हैं. मुझे पर्सनली इसके सवाल जवाब का सिलसिला काफी अच्छा लगा. भारत के वर्ल्ड कप जीतने से पहले हमने इससे पूछा कि इस बार टी20 वर्ल्ड कप कौन जीतेगा तो इसका जवाब कुछ ऐसा रहा- वैसे तो भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टी20 विश्व कप फाइनल का नतीजा टीम की रणनीति और खिलाड़ियों के परफॉर्मेंस पर निर्भर करता है. लेकिन भारत फिलहाल फाइनल जीतने के ज्यादा करीब है. भारत अब तक टूर्नामेंट में अच्छा परफॉर्म कर रहा है और उसने अपने सभी मैच जीते हैं, जिसमें इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल भी शामिल है. दक्षिण अफ्रीका ने भी टूर्नामेंट में अच्छा परफॉर्म किया है, लेकिन उनके कुछ मैच काफी क्लोज रहे हैं.  रहे हैं और कुछ करीबी मुकाबले भी हारे हैं. मौसम पूर्वानुमान में बारिश की भी भविष्यवाणी की गई है, जो खेल में एक कारक हो सकता है.

अब ये तो आप जानते ही हैं कि भारत वर्ल्ड कप जीत चुकी है जिसके चलते ये कहा जा सकता है कि यह काफी हद तक पूर्वानुमान भी लगा रहा है. लेकिन यह केवल एक अनुमान था. कुल मिलाकर सवाल-जवाब के मामले में अच्छा रहा।.