Smartphone Noise Cancelling: स्मार्टफोन का इस्तेमाल हर कोई करता है और इससे दिन के कई काम आसानी से किए जा सकते हैं. अगर आप फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको इसके हर फीचर के बारे में पता होगा. फिर चाहें वो कोई कंपोनेंट हों या फिर कोई सर्विस, इन सभी का पता लोगों को रहता है. लेकिन शायद एक ऐसा फीचर है जिसके बारे में ज्यादातर लोगों को नहीं पता होगा. यह फीचर नॉइस कैंसिलेशन है.
जिस तरह से ईयरबड में ANC होता है, ठीक उसी तरह से फोन में भी एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन होता है. लेकिन इसके बारे में ज्यादातर लोगों को पता नहीं होता है. बता दें कि आपका फोन भी आस-पास की आवाज को रिमूव करता है और आपको क्लियर साउंड क्वालिटी का बेनिफिट देता है. फोन का ANC कैसे काम करता है, चलिए जानते हैं.
स्मार्टफोन में नॉइस कैंसिलेशन करने की सुविधा एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC) या फिर एक्टिव नॉइस रिडक्शन (ANR) जैसी टेक्नोलॉजी की मदद मिलती है. ये किस तरह के काम करती है, चलिए जानते हैं.
इस टेक्नोलॉजी का ज्यादातर इस्तेमाल नॉइस कैंसिल करने वाले हेडफोन, फोन कॉल, म्यूजिक प्लेबैक और वॉयस असिस्टेंट में किया जाता है.