menu-icon
India Daily

सिर्फ ईयरबड्स में ही नहीं बल्कि फोन में भी होती है नॉइस कैंसलिंग, इस तरह करता है काम

Smartphone Noise Cancelling: क्या आप जानते हैं कि जिस तरह से आपके ईयरबड्स में एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन की सुविधा दी गई होती है, ठीक उसी तरह से आपके स्मार्टफोन में भी नॉइस कैंसिलेशन दिया गया होता है? अगर नहीं जानते हैं तो यहां हम आपको फोन के नॉइस कैंसिलेशन के बारे में बता रहे हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Smartphone Noise Cancelling
Courtesy: Canva

Smartphone Noise Cancelling: स्मार्टफोन का इस्तेमाल हर कोई करता है और इससे दिन के कई काम आसानी से किए जा सकते हैं. अगर आप फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको इसके हर फीचर के बारे में पता होगा. फिर चाहें वो कोई कंपोनेंट हों या फिर कोई सर्विस, इन सभी का पता लोगों को रहता है. लेकिन शायद एक ऐसा फीचर है जिसके बारे में ज्यादातर लोगों को नहीं पता होगा. यह फीचर नॉइस कैंसिलेशन है. 

जिस तरह से ईयरबड में ANC होता है, ठीक उसी तरह से फोन में भी एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन होता है. लेकिन इसके बारे में ज्यादातर लोगों को पता नहीं होता है. बता दें कि आपका फोन भी आस-पास की आवाज को रिमूव करता है और आपको क्लियर साउंड क्वालिटी का बेनिफिट देता है. फोन का ANC कैसे काम करता है, चलिए जानते हैं.

स्मार्टफोन में भी होता है नॉइस कैंसिलेशन फीचर: 

स्मार्टफोन में नॉइस कैंसिलेशन करने की सुविधा एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC) या फिर एक्टिव नॉइस रिडक्शन (ANR) जैसी टेक्नोलॉजी की मदद मिलती है. ये किस तरह के काम करती है, चलिए जानते हैं. 

  1. माइक्रोफोन: फोन के ईयरपीस के पास एक छोटा माइक्रोफोन होता है जो आपके आस-पास की एंबियंट नॉइस को कैप्चर करता है. 
  2. नॉइस कैंसिलेशन सर्किटरी: माइक्रोफोन साउंड सिग्नल्स को फोन के नॉइस कैंसिलेशन सर्किटरी में भेजता है, जो साउंड वेव्स को एनालाइज करता है. 
  3. इन्वर्टेड साउंड वेब: सर्किटरी एंटी नॉइस सिग्नल को जनरेट करती है जो एंबियंट नॉइस से एकदम अलग होती है. 
  4. सिग्नल को कम्बाइन करना: आस-पास की आवाज को हटाने के लिए एंटी-नॉइस सिग्नल को ओरिजिनल साउंड सिग्नल से जोड़ा जाता है. 
  5. रिजल्ट: इन सभी के बाद आपको बिना शोर के सही आवाज मिलती है जिसमें बैकग्राउंड वॉयस नहीं होती है. 

इस टेक्नोलॉजी का ज्यादातर इस्तेमाल नॉइस कैंसिल करने वाले हेडफोन, फोन कॉल, म्यूजिक प्लेबैक और वॉयस असिस्टेंट में किया जाता है.