menu-icon
India Daily

एक कार्ड स्क्रैच करने पर बन जाएंगे लखपति! पूरा अकाउंट खाली कर देगा ये लालच

Scratch And Win Scam: अगर आपके पास मैसेज या मेल के जरिए कोई मैसेज आया है जिसमें आपको स्क्रैच कार्ड दिया गया है या फिर कॉल आता है जिसमें कहा जाता है कि आपने एक स्क्रैच कार्ड में लाखों रुपये जीते हैं. इस तरह के मैसेज या कॉल पर भरोसा नहीं करना चाहिए. चलिए जानते हैं कि स्क्रैच एंड विन स्कैम क्या है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Scratch And Win Scam
Courtesy: Canva

Scratch And Win Scam: स्क्रैच कार्ड आपको आपकी किस्मत आजमाने का मौका देता है. पहले के समय में स्क्रैच कार्ड के जरिए लोग थोड़ा बहुत कुछ जीत भी जाते थे. लेकिन अब हैकर्स ने इसे एक स्कैम का जरिया बना लिया है. पिछले कुछ समय में स्क्रैच कार्ड स्कैम के बारे में काफी कुछ सुना गया है. इनका इस्तेमाल कर स्कैमर्स अनजान लोगों को शिकार बनाते हैं. कुछ समय पहले एक मामला सामने आया था जिसमें बेंगलुरु की एक 45 वर्षीय महिला स्क्रैच कार्ड से जुड़े एक नए स्कैम का शिकार हो गई थी और उसने 18 लाख रुपये गंवा दिए थे. 

इस मामले में महिला को कथित तौर पर ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट मेश से एक स्क्रैच कार्ड मिला था. इसमें एक कार्ड और कॉन्टैकट डिटेल्स थीं. कार्ड को स्क्रैच करने पर, उसने देखा कि वो 15.51 लाख रुपये जीत गई है. इस राशि को प्राप्त करने के लिए महिला से शुल्क के तौर पर पैसे देने को कहा गया. लालच में आकर उन्होंने स्कैमर के कहने पर करीब 18 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए. इसके बाद उन्हें एहसास हुआ कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है. चलिए जानते हैं कि स्क्रैच कार्ड स्कैम होता क्या है.

क्या है स्क्रैच कार्ड स्कैम:

स्क्रैच कार्ड स्कैम में किसी व्यक्ति को यह विश्वास दिलाया जाता है कि उसने स्क्रैच कार्ड में रिवॉर्ड जीता है. स्क्रैच कार्ड स्कैम में क्या-क्या किया जाता है, ये नीचे देखें-

  • फेक स्क्रैच कार्ड: ये देखने में पूरी तरह से वैध लगते हैं और इन्हें बनाया ही जीतने के लिए जाता है. जैसे ही इन्हें लोग स्क्रैच करते हैं उन्हें पता चलता है कि वो कुछ लाख रुपये जीत गए हैं. फिर स्कैमर्स उनसे इस राशि को प्राप्त करने के लिए शुल्क मांगते हैं. लोग लालच में आकर पैसा दे भी देते हैं. 

  • बिना जानकारी वाला स्क्रैच कार्ड: अगर आपके पास बिना किसी जानकारी के मैसेज या मेल के जरिए कोई स्क्रैच कार्ड आया है और इसमें कहा गया है कि आप जीत सकते हैं तो यह पूरी तरह से फ्रॉड है. 

  • एडवांस-फीस स्कैम: स्कैमर्स आपसे कॉन्टैक्ट करते हैं और कहते हैं कि आपने स्क्रैच कार्ड में बड़ा अमाउंट जीता है. लेकिन इस अमाउंट के लिए आपको कुछ शुल्क देना होगा. तो इसे एडवांस-फीस स्कैम कहा जा सकता है. इसमें आपको बस चूना लगाया जाता है.