Importance of RAM in Smartphone: किसी भी स्मार्टफोन के लिए RAM काफी जरूरी होती है. फोन में ऐप्स को क्विक एक्सेस करने से लेकर फोन को स्लो होने से बचाने तक यह कई कामों में मदद करती है. हालांकि, कई लोग हैं जिन्हें फोन की रैम के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती है. उन्हें नहीं पता होता है कि रैम कैसे काम करती है. स्मार्टफोन में RAM को लेकर आपके हर सवाल का जवाब हम यहां दे रहे हैं. सबसे पहले जानते हैं कि स्मार्टफोन में रैम क्यों जरूरी होती है.
स्मार्टफोन में RAM क्यों जरूरी होती है? आपके स्मार्टफोन में जितनी ज्यादा रैम होगी उतनी ही तेजी से ऐप्स को एक्सेस किया जा सकेगा. ऐप्स के बीच स्विच करना स्मूद रहेगा. साथ ही रैम फोन को स्लो नहीं होने देती है. ज्यादा रैम होने से फोन बेहद ही स्मूद चलता है.
फोन की रैम कैसे करती है काम:
जब हम फोन को ऑन करने के बाद किसी ऐप को ओपन करते हैं तो फोन अपनी स्टोरेज से OS और ऐप का डाटा लेता है और OS और ऐप डाटा का बड़ा हिस्सा फोन की रैम में इक्ट्ठा हो जाता है. इसी के चलते OS और ऐप के अलग-अलग आस्पेक्ट्स इतनी फास्ट काम करते हैं.
इसके बाद जब आप ऐप का इस्तेमाल पूरा कर लेते हैं तो फोन उस ऐप पर आप जो भी कर रहे थे वो रैम में ही रखता है. भले ही आप किसी और ऐप क्यों न स्विच कर गए हों. यही कारण है जब आप ऐप को दोबारा ओपन करते हैं तो वहीं से खुलती है जहां आपने छोड़ा था. ये ऐप्स बैकग्राउंड में चलती रहती हैं. यह पूरा प्रोसेस मल्टीटास्किंग कहा जाता है.
एक ऐप से दूसरी ऐप पर स्विच करना मल्टिटास्किंग कहलाता है. ऐसे में जब भी हम किसी फोन को दो ऐप्स के बीच स्मूदली स्विच करता हुआ देखते हैं या फिर 20 से 25 ऐप्स को बैकग्राउंड में चलते देखते हैं और उसके बाद भी फोन स्मूद रहता है, तो सबसे पहला ख्याल ही ये आता है कि इस फोन की रैम काफी अच्छी होगी.
फोन स्टोरेज और मेमोरी के बीच अंतर:
कई लोगों को कंफ्यूजन होती है कि स्टोरेज ही मेमोरी होती है. लेकिन नहीं. फोन मेमोरी RAM को कहा जाता है जिसकी फुल फॉर्म Random Access Memory होता है. रैम फोन का वह हिस्सा होता है जिसका इस्तेमाल ऑपरेटिंग सिस्टम और ऐप्स को चलाने के लिए किया जाता है. वहीं, फोन स्टोरेज का इस्तेमाल ऐप्स, फोटोज, वीडियो और फाइल्स को स्टोर करने के लिए किया जाता है. रैम, फोन स्टोरेज से कहीं ज्यादा फास्ट होती है.
गेमिंग के लिए कितनी रैम जरूरी है?
अगर आप नॉर्मल या बिगनर्स हैं तो शुरुआत में आपके लिए 8 जीबी रैम वाला फोन सही रहेगा. लेकिन अगर आप एकदम धाकड़ फोन एक्सपीरियंस चाहते हैं तो आपको कम से कम 16 जीबी वाला फोन लेना चाहिए. वहीं, अगर आप एडवांस्ड प्लेयर्स हैं तो आपको 32 जीबी से ज्यादा की डिवाइस चाहिए होगी.