menu-icon
India Daily

शुरू हुआ नया खेल, सिर्फ आप नहीं कोई और भी कर रहा है आपका फोन इस्तेमाल!

Phone Cloning: क्या आप जानते हैं कि आपके फोन को कोई भी क्लोन कर सकता है? वैसे तो हैकर्स काफी स्मार्ट होते हैं और यूजर का फोन क्लोन कर सकते हैं लेकिन आपकी एक गलती उनका यह काम आसान सकती है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Phone cloning

हाइलाइट्स

  • आपका फोन हो सकता है क्लोन?
  • आज ही बंद कर दें ये आदत

Phone Cloning: जरा सोचिए, अगर आपका फोन किसी हैकर द्वारा क्लोन कर लिया जाए तो क्या होगा? अगर आपको लग रहा है कि ऐसा नहीं हो सकता है तो आप गलत हैं. फोन क्लोनिंग आज के समय में एक बड़ी समस्या बनकर उभर रही है. वैसे तो इससे पहले ऐसे मामले में सुनने आते रहे हैं लेकिन हाल ही में एक iPhone यूजर ने Apple Discussions में इसकी जानकारी दी है. इसमें यूजर ने बताया है कि उसके फोन को क्लोन किया जा रहा है. 

क्या था यूजर का कहना: 

Apple Discussions में यूजर ने बताया कि वो केवल फोन पर इंटरनेट चला सकता था. लेकिन कॉल करना या रिसीविंग जैसा काम नहीं हो रहा था. फिर एक दिन उसके फोन पर एक नोटिफिकेशन आई जिसमें लिखा था कि उसका फोन एक्टिवेट है. व्यक्ति का कहना है कि पिछले दो साल में इस तरह की कई संदिग्ध एक्टिविटज हुईं जिसके चलते उसे लगा कि उसका फोन क्लोन हो गया है.

यूजर को लगा कि उसके निजी क्रिडेंशियल किसी और के पास हैं और वो उसका गलत इस्तेमाल कर रहा है. इन क्रिडेंशियल्स में स्मॉल बिजनेस इंफो और IMEI आदि मौजूद होते हैं. यह तो बात हुई इस इस व्यक्ति के एक्सपीरियंस की. लेकिन सोचने वाली बात यह है कि आखिर किसी व्यक्ति के फोन का क्लोन कैसे किया जा सकता है. चलिए बताते हैं इस बारे में. 

कैसे होता है फोन क्लोन?
इस तरह के मामलों में फोन को जेलब्रेक किया जाता है. ऐसा करके हैकर को फोन के कई खास फीचर्स का एक्सेस मिल जाता है और वो यूजर का फोन क्लोन कर लेते हैं. लेकिन कई बार हमारी एक छोटी-सी गलती ही हम पर भारी पड़ जाती है और हम हैकर के इस काम को आसान बना देते हैं. 

बता दें कि कई एंड्रॉइड यूजर्स अपने फोन को रूट करते हैं जिससे उन्हें कई एक्स्ट्रा फीचर्स का एक्सेस मिल जाता है. हमारी यह गलती हैकर के काम को आसान कर देती है और फिर वो आसानी से हमारा फोन क्लोन कर सकते हैं.

रूट या जेलब्रेक करके फोन यूज करना डिवाइस के लिए खतरनाक है. इससे फोन का क्लोन बनाया जा सकता है. ऐसे में अगर आपकी आदत है फोन को रूट करने की तो आज ही इस आदत को बदल लें. क्योंकि इसके चलते आपका फोन आसानी से क्लोन हो सकता है.