कम काम लेकिन ज्यादा सैलरी, ये लालच बैंक अकाउंट कर देगा खाली, ऐसे बचें

Part Time Job Scam: जो लोग पार्ट टाइम नौकरी ढूंढ रहे हैं उनके लिए ये खबर बेहद जरूरी है. आजकल पार्टी टाइम जॉब इतनी खतरनाक हो गई है कि स्कैमर्स लोगों को लगातार लूट रहे हैं और लोग नौकरी के चक्कर में झांसे में आ भी जा रहे हैं. इस तरह के स्कैम से आपको बचकर रहना चाहिए और यह कैसे करना हम यहां बता रहे हैं.

Freepik
India Daily Live

Part Time Job Scam: नौकरी चाहने वालों के लिए पार्ट-टाइम जॉब स्कैम एक बड़ी चिंता बनकर उभर रही है. स्कैमर्स लोगों को जॉब के लालच में फंसाते हैं और फिर उनके पैसे लूटते हैं. ये स्कैमर्स ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और अनचाहे कम्यूनिकेशन का फायदा उठाकर लोगों को जाल में फंसाते हैं. इस तरह के स्कैम में लोगों को ज्यादा सैलरी देने का वादा किया जाता है. लेकिन इससे पहले कुछ एडवांस फीस मांगी जाती है. 

कहा जाता है कि उन्हें नौकरी लगने से पहले फीस के तौर पर कुछ पेमेंट करनी होगी. लोग समझ नहीं पाते हैं और नौकरी पाने के लालच में पैसा दे देते हैं. फिर न तो नौकरी मिलती है और न ही पैसा वापस मिलता है. इस तरह के स्कैम से बचना बेहद जरूरी है और यह आप कैसे कर सकते हैं, आइए जानते हैं.

पार्ट-टाइम जॉब स्कैम कितने तरह से किया जाता है:

  • एडवांस पेमेंट स्कैम: स्कैमर्स आपके एप्लीकेशन को आवेदन को प्रोसेस करने, ट्रेनिंग देने या जरूरी डॉक्यूमेंट्स को आगे भेजने के लिए पैसे मांगती है. एक बार जब आप पेमेंट कर देते हैं तो ये रफूचक्कर हो जाते हैं. 

  • चेक-कैशिंग स्कैम: आपको एक नकली चेक मिलता है और आपको इसे जमा कराने के लिए कहा जाता है. इसके लिए भी आपको कुछ पेमेंट करनी होती है. इसके बाद यह चेक बाउंस हो जाता है और फिर इस चेक के बाउंस होने की पूरी जिम्मेदारी आपकी होती है जिसमें व्यक्ति फंस जाता है. 

  • रीशिपिंग स्कैम: आपसे पैकेज प्राप्त करने और फॉरवर्ड करने के लिए कहा जाता है, जिसमें अक्सर चोरी का सामान होता है. इससे कानूनी परेशानियां हो सकती हैं.

  • डाटा एंट्री या टाइपिंग जॉब्स: ये स्कैम आसान काम के लिए ज्यादा सैलरी देने का वादा करता है. लेकिन इसके लिए एडवांस शुल्क या पर्सनल जानकारी की जरूरत होती है. इससे आपकी आइडेंटिटी भी चोरी कर ली जाती है. 

पार्ट टाइम जॉब स्कैम से बचने का तरीका: 

  • जो आपको नौकरी दे रहा है उसके बारे में पूरी छानबीन कर लें. इसका फिजिकल एड्रेस, फोन नंबर और आधिकारिक वेबसाइट की जांच करके कंपनी की वैधता को वेरीफाई करें. साथ ही इनके ऑनलाइन रिव्यूज पढ़ें. 

  • कम काम और ज्यादा सैलरी वाले ऑफर से सावधान रहें. इस तरह के ऑफर अक्सर फेक होते हैं.

  • जो नौकरी देने से पहले ही एडवांस पेमेंट करने की बात कहें उन्हें भुगतान न करें और इस तरह के ऑफर से सिरे से ही न कर दें. 

  • अगर किसी जॉब पोस्टिंग को सही तरह से लिखा नहीं गया है या उसमें काफी गलतियां हैं तो यह स्कैम हो सकता है. 

  • लोकप्रिय जॉब बोर्ड का इस्तेमाल करें और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर किसी भी लिस्टिंग की जांच करें. अनचाहे ईमेल या सोशल मीडिया विज्ञापनों का जवाब देने से बचें.

  • अपनी निजी या वित्तीय जानकारी किसी के साथ भी शेयर न करें.

  • अगर किसी ऑफर को देखकर लगे कि यह सही नहीं है तो खुद पर विश्वास करें और जॉब को रिजेक्ट कर दें.