Jumped Deposit Scam: मार्केट में कई तरह के स्कैम आ रहे हैं जिन्हें सुनकर आप परेशान हो सकते हैं. ऐसा ही एक स्कैम सामने आया है जिसकी जानकारी तमिलनाडु पुलिस ने दी है. तमिलनाडु पुलिस की साइबर क्राइम विंग ने जंप्ड डिपॉजिट स्कैम को लेकर चेतावनी दी है. यह स्कैम यूपीआई इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को निशाना बनाता है और उनकी जिज्ञासा और भरोसे का फायदा उठाकर उनके बैंक अकाउंट्स से पैसे चुरा लिया जाता है.
कैसे होता है यह स्कैम: इसमें स्कैमर्स सबसे पहले किसी व्यक्ति के बैंक अकाउंट में 5,000 या इससे कम की अमाउंट जमा करते हैं. जैसे ही बैंक से पैसे जमा होने का एसएमएस आता है, उसकी उत्सुकता बढ़ जाती है कि पैसा कहां से आया. मैसेज देखने के बाद, व्यक्ति बैलेंस चेक करने के लिए बैंकिंग ऐप खोलते हैं और अपना UPI PIN दर्ज करता है. जैसे ही वो पिन डालता है स्कैम के पास आपकी जानकारी पहुंच जाती है और वे तुरंत आपके अकाउंट से बड़ी रकम निकाल लेता है.
अगर आपके अकाउंट में अचानक कोई पैसा आता है तो तुरंत बैंकिंग ऐप न खोलें और न ही बैलेंस चेक करें. कम से कम 15-30 मिनट इंतजार करें जिससे किसी भी फर्जी ट्रांजेक्शन को रोका जा सके.
अगर किसी कारणवश UPI PIN डालने की रिक्वेस्ट की जाती है तो एक या दो बार गलत पिन डालें. अगर यह स्कैम की कोशिश होगी तो पेमेंट अपने आप कैंसिल हो जाएगा.
अगर आपके अकाउंट में अनजान पैसा जमा होता है, तो तुरंत बैंक को इसकी जानकारी दें.
कभी भी अपना PIN, OTP या अन्य सेंसिटिव जानकारी किसी के साथ शेयर न करें, भले ही वह व्यक्ति खुद को बैंक अधिकारी के रूप में पेश करे.
अगर आप जंप्ड डिपॉजिट स्कैम का शिकार हो जाते हैं, तो तुरंत शिकायत दर्ज करें. इसके लिए आप नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल (www.cybercrime.gov.in) पर जाकर ऑनलाइन रिपोर्ट कर सकते हैं.
अपने नजदीकी साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में संपर्क करें.