menu-icon
India Daily

Atovio Pebble Air Purifiers: आ गया गले में पहनने वाला Air Purifier, आखिर कैसे करता है काम

Atovio Pebble Air Purifiers: सांसद शशि थरूर ने हाल ही में एक फोटो ट्विटर पर डाली थी जिसमें वो गले में एक छोटा एयर प्यूरिफायर पहने दिखे हैं जिसका नाम Atovio Pebble है. यह क्या है, कैसे काम करता है और कीमत क्या है, ये सब हम आपको यहां बता रहे हैं.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Atovio Pebble Air Purifiers
Courtesy: X & Amazon

Atovio Pebble Air Purifiers: जब हम एयर प्यूरीफायर्स के बारे में बात करते हैं या फिर सोचते हैं, तो आमतौर पर हमारे दिमाग में HEPA फिल्टर्स आते हैं. लेकिन एक ऐसी कंपनी भी है जो इस फिल्टर के साथ नहीं बल्कि एनीयन्स आधारित प्यूरिफायर बनाती है. Atvio नाम की एक कंपनी ने Atovio Pebble एयर प्यूरिफायर बनाया है जो एक पर्सनल प्यूरिफायर है. हाल ही में यह डिवाइस तब सुर्खियों में आया, जब सांसद शशि थरूर ने इसे पहनकर अपनी एक फोटो ट्विटर (अब X) पर शेयर की. 

इस फोटो में थरूर Atovio टीम के साथ पोज दे रहे थे और उन्होंने Pebble डिवाइस को एक पेंडेंट के रूप में पहना हुआ था. हालांकि, कुछ ही घंटे बाद थरूर ने फिर से ट्वीट किया कि उनका Pebble अब काम नहीं कर रहा था. ऐसा लगता है कि शशि थरूर पर्सनल और पोर्टेबल एयर प्यूरीफायर के फैन हैं. दिल्ली में प्रदूषण के बढ़ने के कारण, थरूर शायद वियरेबल और पोर्टेबल एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल करते हैं. पहले वे AirTamer नामक डिवाइस का इस्तेमाल कर रहे थे, जो Atovio Pebble जैसा ही है, लेकिन AirTamer एक इंटरनेशनल कंपनी का प्रोडक्ट है, जबकि Pebble भारत में बना है.

अब सवाल यह उठता है कि आखिर Atovio Pebble एयर प्यूरीफायर हैं क्या और यह कैसे काम करता है. 

क्या है Atovio Pebble और इसकी कीमत: 

सबसे पहले इसकी कीमत की बात करते हैं. इसे आप अमेजन से 3,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा. Atovio एयर प्यूरीफायर्स को IIT कानपुर के नेशनल एरोसोल फैसिलिटी (NAF) में कड़ी टेस्टिंग से गुजरना पड़ा. इन परीक्षणों ने Atovio को AQI, PM2.5, PM10 और अन्य नैनो पार्टिकल्स को कम करने के लिए सर्टिफाइड है. 

Atovio के इस पर्सनल एयर प्यूरीफायर में एडवांस्ड वैरिएबल ऐनियन्स टेक्नोलॉजी है, जो हर सेकंड लाखों ऐनियन्स को हवा में छोड़ने के लिए डिजाइन किया गया है. ये ऐनियन्स हानिकारक एयरबॉन पार्टिकल्स जैसे PM2.5, PM10, बैक्टीरिया, वायरस, पॉलेन और पालतू जानवरों के डेंडर को नष्ट करने का काम करती है जिससे एयर क्वालिटी बेहतर हो जाती है. 

Atovio एयर प्यूरीफायर्स में फिल्टर-फ्री डिजाइन है, जिससे आपको फिल्टर बदलने की जरूरत नहीं होती. बस बैटरी को चार्ज करें और यह काम करना शुरू कर देता है. इसे आसानी से गले में पहना जा सकता है और इसे भारत के लिए डिजाइन किया गया है. Atovio का स्मार्ट, माइक्रोकंट्रोलर आधारित एयर प्यूरीफायर दो ऑपरेशन मोड्स में आता है- नॉर्मल मोड और टर्बो मोड. LED लाइट्स एक्टिव मोड को क्लियर तरीके से दिखाती हैं. 

Atovio एयर प्यूरीफायर्स केवल 60 मिनट में 99.99% प्रदूषकों को खत्म करता है. इसकी एडवांस्ड वैरिएबल ऐनियन्स तकनीक के साथ, यह एक क्लियर और हेल्दी एनवायरोमेंट सुनिश्चित करता है, जिससे यह घरों और ऑफिसेज में एयर क्वालिटी सुधारने के लिए एक परफेक्ट सॉल्यूशन है. Atovio के एयर प्यूरीफायर्स मेड इन इंडिया है.