ATM Card Trap Scam: इंटरनेट बैंकिंग की सेवाएं ग्राहकों को मिलती हैं लेकिन इसमें धोखाधड़ी होने का खतरा बना रहता है. इसलिए बैंक समय-समय पर अपने ग्राहकों को अवेयर करने के लिए गाइडलाइंस जारी करते रहते हैं. इस बीच ATM से ठगी का नया तरीका सामने आया है. इस ठगी को एक जालसाजी समूह अंजाम दे रहा है. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, जालसाजों का एक गिरोह ग्राहकों के डेबिट और क्रेडिट कार्ड को मशीन में फंसाकर अपने नापाक मंसूबों को पूरा कर रहा है.
रिपोर्ट के मुताबिक, एटीएम में स्कैम करने वाला एक गिरोह दिल्ली में बिना सुरक्षा गार्ड वाले एटीएम में छेड़छाड़ कर रहा है. जालसाज बिना सिक्योरिटी वाले एटीएम के कार्ड रीडर में छेड़खानी करते हैं और घटना के साक्ष्य मिटाने के लिए सीसीटीवी कैमरे को पेंट कर देते हैं. इसके बाद जो शख्स पैसे निकालने के लिए एटीएम में जाता है उसका कार्ड उसमें फंस जाता है. इस घटना के कुछ क्षण बाद ही जालसाजों के समूह का कोई शख्स उस व्यक्ति की मदद करने के लिए आगे आता है. वह शख्स से दोबारा अपना पिन दर्ज करने के लिए कहता है. इसी दौरान जब एटीएम यूजर अपना पिन दोबारा यूज करता है कार्ड तब भी मशीन में फंसा रह जाता है. स्कैमर्स पीड़ित को बैंक कर्मी को मदद के लिए कहते हैं. इसी दौरान वे उनके अकाउंट को खाली करने का प्रयास करते हैं क्योंकि पिन उनके पास पहले से ही होता है.