menu-icon
India Daily

क्या 2024 में इंसानों से ज्यादा समझदार हो जाएगा AI? यहां जानें इसके मायने

AI in 2024: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कितनी तेजी से आगे बढ़ रही है ये किसी से छिपा नहीं है. आए दिन कोई न कोई डेवलपमेंट होता ही रहता है जिससे AI लगातार आगे बढ़ रहा है. ऐसे में ये सवाल आता है कि क्या AI 2024 तक इंसानों से ज्यादा इंटेलिजेंट हो जाएगा? इस सवाल के कई जवाब हो सकते हैं, चलिए जानते हैं.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
AI in 2024
Courtesy: Canva

AI in 2024: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फिलहाल काफी चर्चा में है और इसके पीछे कई कारण हैं. पिछले कुछ वर्षों में कई ऐसे इनोवेशन देखे गए हैं जिसमें साइंस ने रिएलिटी को बदलकर रख दिया है. AI को इतना पावरफुल बनाया जा रहा है कि ह्यूमन जैसे काम आसानी कर सकता है. X के मालिक एलन मस्क भी कई बार कह चुके हैं कि AI कुछ ही समय में इंसानों जैसा काम करने लगेगा. 

इसी बीच एक बड़ा सवाल ये उठता है कि क्या ऐसा हो सकता है और क्या 2024 तक यानी इस साल, ऐसा कुछ होने की उम्मीद है या नहीं? इस सवाल का जवाब जानने से पहले आपको ये जानना जरूरी है कि आखिर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्या है और यह कैसे काम करता है? 

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्या है?

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) मशीनों में दी गई ह्यूमन इंटेलिजेंस है जिससे मशीन भी इंसानों की तरह काम कर पाएंगे. इन्हें ऐसे प्रोग्राम किया गया है कि यह आपकी प्रॉब्लम सॉल्व करने से लेकर कुछ नया सीखने तक के लिए ओपन हैं. 

आसान भाषा में समझा जाए तो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ऐसी मशीनें बनाने की साइंस है जो इंसानों की तरह सोच सकता है. यह ऐसी चीजें कर सकता है जिन्हें स्मार्ट माना जाता है. AI टेक्नोलॉजी बड़ी मात्रा में डाटा को ऐसे तरीके से प्रोसेस कर सकती है, जो इंसानों से अलग हो. AI का टारगेट पैटर्न को पहचानना, फैसला लेना और इंसानों की तरह फैसला लेना जैसे काम करने में सक्षम होना है.

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कैसे काम करता है?

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम एलगोरिजम और डाटा का इस्तेमाल करता है. इसके लिए सबसे पहले बड़ी मात्रा में डाटा इक्ट्ठा किया जाता है और मैथमैटिकल मॉडल या एल्गोरिदम पर लागू किया जाता है. इसे पैटर्न को पहचानने और आगे की जानकारी हासिल के लिए इस्तेमाल किया जाता है. इसे AI की ट्रेनिंग का हिस्सा कहा जा सकता है. जब एल्गोरिदम ट्रेन हो जाते हैं तो इन्हें अलग-अलग एप्लीकेशन्स में डाला जाता है जिसमें नए डाटा के साथ वह लगातार कुछ न कुछ सीखते हैं और एडेप्ट करते हैं. इसी की मदद से ही AI सिस्टम मुश्किल से मुश्किल टास्क को पूरा करते हैं जिसमें इमेज पहचानना, लैंग्वेज प्रोसेसिंग और डाटा एनलिसिस शामिल है. 

क्या 2024 में इंसानों से ज्यादा समझदार होगा AI?

इस सवाल के कई जवाब हो सकते हैं. जिस तरह से एलन मस्क कहते आए है कि आने वाले समय में AI बेहद ही समझदार हो जाएगा और इंसानों से भी बेहतर तरह से सोचने लगेगा, यह सही लगता है. लेकिन अगर दूसरी तरफ देखा जाए तो AI अभी तक उतना मजबूत नहीं बन पाया है. अभी भी इसमें सीखने और बेहतर होने का स्कोप बाकी है. जिस तरह के इंसानी दिमाग सोचता है वहां तक AI को पहुंचने में अभी समय लग सकता है. 

मस्क ने कहा था कि इंसानों में मिलाकर जितनी इंटेलिजेंस है उतनी AI के पास है और यह आगे निकल सकता है. साथ ही कहा था कि AI संभवतः अगले साल किसी भी इंसान से ज्यादा बुद्धिमान होगा. 2029 तक, AI सभी मनुष्यों की मिलाकर जितना इंटेलिजेंस है उससे भी ज्यादा इंटेलिजेंट होगा.