menu-icon
India Daily

फोन की हर गड़बड़ी को ठीक करेगा Android Recovery Mode, आखिर कैसे करता है काम

Android Recovery Mode: कई बार होता है कि हमारे फोन में कुछ गड़बड़ी हो जाती है जिसके साथ फोन इस्तेमाल करना मुश्किल रहता है. इस तरह की परेशानी से बचने के लिए आप फोन को रिकवरी मोड में डालकर ठीक कर सकते हैं. यह कैसे करना है और यह क्या होता है, चलिए जानते हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Android Recovery Mode
Courtesy: Canva

Android Recovery Mode: कई बार होता है कि एंड्रॉइड डिवाइस में कुछ गड़बड़ हो जाती है जिससे आपका एक्सपीरियंस खराब हो सकता है. कई बार सॉफ्टवेयर अपडेट करने से भी यूजर्स को दिक्कतों का सामना करना पड़ जाता है. इस तरह की परेशानी से बिल्ट-इन एंड्रॉइड रिकवरी मोड आपको इनमें से कई समस्याओं को जल्दी से ठीक करने में मदद करती है. बजट-फ्रेंडली एंड्रॉइड फोन में भी इस सर्विस का इस्तेमाल किया जा सकता है. 

चाहे आपका फोन फैक्ट्री रीसेट हो गया हो या फिर सिस्टम क्रैश हो गया हो, आप आसानी से अपनी डिवाइस को एंड्रॉइड रिकवरी मेन मेनू में ला सकते हैं. इस सर्विस या फीचर को कैसे इस्तेमाल करना है, चलिए जानते हैं. 

अपने डिवाइस को एंड्रॉइड रिकवरी मोड में कैसे लाएं: 

  • अपने एंड्रॉइड डिवाइस के पावर बटन को लंबे समय तक दबाकर रखें.

  • इसके बाद पावर ऑफ ऑप्शन पर टैप करें. जब आपका डिवाइस पूरी तरह से बंद हो जाए, तो वॉल्यूम डाउन और पावर बटन को एक साथ दबाएं.

  • इससे बूटलोडर मेनू ऑन हो जाता है. इसे फास्टबूट मोड भी कहा जाता है. 

  • इसका सबसे आसान तरीका है वॉल्यूम डाउन बटन को देर तक दबाना और फिर पावर बटन को देर तक दबाना. 

  • फिर जो ऑप्शन्स मिलेंगे उनमें रिकवरी मोड ऑप्शन को चुनने के लिए वॉल्यूम बटन के साथ मेनू को नेविगेट करें. 

  • ऑप्शन सेलेक्ट करने के लिए पावर बटन दबाएं. यहां आपको एक नो कमांड मैसेज दिखेगा जिसके साथ एंड्रॉइड आइकन दिया जाएगा और एक रेड एक्सक्लेमेशन प्वाइंट होगा. 

  • पावर बटन को कुछ देर दबाए रखें और फिर वॉल्यूम अप बटन को जल्दी से दबाएं. 

  • अब आपके पास एंड्रॉइड रिकवरी मेनू स्क्रीन का एक्सेस आ जाएगा. वॉल्यूम बटन के साथ मेनू को नेविगेट करें और पावर बटन के साथ ऑप्शन सेलेक्ट करें.