AI Scam चुरा रहा है आपका पर्सनल डाटा, रिकवरी रिक्वेस्ट भेजकर कर रहा है टारगेट
AI Scam: यहां हम आपको एक तरह के स्कैम के बारे में बता रहे हैं जो आपकी निजी जानकारी को चुराता है. इसमें आपसे एक फेक अकाउंट रिकवरी रिक्वेस्ट की मंजूरी भेजी जाती है. इस रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट करना खतरनाक साबित हो सकता है. चलिए जानते हैं एआई स्कैम क्या है और इससे कैसे बचा जा सकता है.
AI Scam: एक नया स्कैम मार्केट में आया है और वो Gmail यूजर्स को निशाना बना रहा है, जिसका उद्देश्य लोगों से उनका पर्सनल डाटा चुराना है. यह स्कैम यूजर्स को फेक अकाउंट रिकवरी रिक्वेस्ट को मंजूरी देने के लिए धोखा देता है. IT कंसल्टेंट और टेक ब्लॉगर सैम मित्रोविक ने इस स्कैम के बारे में एक बताया है. इनका कहना है कि यह लोगों को धोखा देता है और लोगों की जानकारी चुराता है.
इस स्कैम में एक नोटिफिकेशन भेजी जाती है. इसमें यूजर का फोन या ईमेल पर आता है, जिसमें उन्हें एक Gmail अकाउंट रिकवरी रिक्वेस्ट को मंजूरी देने के लिए कहा जाता है. यह रिक्वेस्ट अक्सर किसी दूसरे देश से आता है. अगर आप रिक्वेस्ट को रिजेक्ट कर देते हैं तो 40 मिनट बाद आपको एक फोन कॉल आती है, जो एक आधिकारिक गूगल नंबर की तरह लगती है.
कॉल पर क्या कहा जाता है:
इस कॉल में, स्कैमर एक प्रोफेशनल अमेरिकी जैसी आवाज में बात करता है और कहता है कि आपके Gmail अकाउंट में संदिग्ध एक्टिविटी हुई है. कॉल पर पूछा जाता है कि क्या आपने किसी और देश से लॉगइन किया है. कई लोग इस बात पर यकीन कर लेते हैं. जिस नंबर से कॉल आता है उसकी कॉलर आईडी भी गूगल ऑफिस की दिखाई जाती है.
स्कैमर फिर कहते हैं कि किसी ने उनके अकाउंट का एक्सेस हासिल कर लिया है और उनकी सेंसिटिव जानकारी डाउनलोड कर ली हैं. इसके बाद, वे एक ईमेल भेजते हैं जो काफी हद तक गूगल की तरफ से आया हुआ लगता है. हालांकि, यह एक फर्जी मेल होता है. अगर यूजर इस रिक्वेस्ट की मंजूरी दे देते हैं तो उन्हें आपके जीमेल अकाउंट का पूरा एक्सेस मिल जाता है.
Gmail यूजर्स खुद को कैसे सेफ रख सकते हैं:
-
अगर आपको अचानक रिकवरी नोटिफिकेशन मिलता है, तो इसे मंजूरी न दें. यह आपके अकाउंट को निशाना बनाए जाने का पहला संकेत हो सकता है.
-
Google आमतौर पर यूजर्स को सीधे कॉल नहीं करता, जब तक कि आप गूगल बिजनेस में शामिल न हो. अगर कॉल संदिग्ध लगती है तो फोन डिस्कनेक्ट कर दें.
-
फर्जी ईमेल Google की तरह ही दिखते हैं. लेकिन To फील्ड या डोमेन नाम जैसी छोटी जानकारी धोखाधड़ी का पता लगाने में मदद कर सकती है.
-
अपने Gmail अकाउंट की सिक्योरिटी सेटिंग्स चेक और किसी भी अननोन लॉगिन के लिए हालिया एक्टिविटीज का रिव्यू करें.
-
अगर आप टेक्नीकल जानकारी रखते हैं तो ईमेल के मेन हैडर की जांच करने से यह पता चल सकता है कि यह वैध गूगल सर्वर से भेजा गया था या नहीं.