Delhi Assembly Elections 2025

राशन खरीदने के लिए सुपर मार्केट में लाइन लगाने की झंझट खत्म, AI Cart कर देगी सारा पेमेंट

AI Cart: जरा सोचिए कि आप राशन खरीदने सुपर मार्केट जाएं और आपको बिल काउंटर पर जाकर बिल न कराना पड़े. बिल काउंटर पर ज्याद समय बर्बाद होता है. इस परेशानी से निपटने के लिए AI Cart को लाया गया है जिसके साथ आपका बिल कार्ट में सामान डालते हुए ही होता चला जाएगा. चलिए जानते हैं इसके बारे में.

Social Media
India Daily Live

AI Cart: घर का राशन खरीदने के लिए हम सभी सुपर मार्केट जाते हैं. पहले ऐसा नहीं था, पहले के समय में मम्मी एक पर्चा बनाकर देती थीं और पास की दुकान से जाकर सामान लाना पड़ता था. लेकिन अब इतना समय किसी के पास नहीं बचा है कि वो दुकान पर जाकर सामान ला पाए. हालांकि, सुपर मार्केट भी जाना ही पड़ता है लेकिन वहां हमें कई और ऑप्शन्स भी मिल जाते हैं जिससे सुपर मार्केट एक आसान ऑप्शन लगता है घर का सामान खरीदने के लिए. 

हालांकि, जब सामान खरीद लिया जाता है तो एक बात जो सबसे ज्यादा इरीटेट करती है वो है बिलिंग की लाइन में लगना. खासतौर से पीक टाइम पर बिल काउंटर खचा-खच भरा रहता है जिससे काफी समय खराब हो जाता है. इस समस्या का निदान करने के लिए AI Cart ने एंट्री ले ली है. यह कार्ट काफी स्मार्टली काम करती है. सबसे पहले ये जानते हैं कि AI Cart है क्या. 

AI Cart क्या है? 

जिस तरह से आप नॉर्मल कार्ट लेते हैं सामान रखने के लिए, उसी तरह से आपको AI Cart मिलती है. इस कार्ट में अपने आप आपका बिल जनरेट होता जाता है. इसमें एक डिस्प्ले लगा होता है जिसकी मदद से जब भी आप कोई सामान कार्ट रखते हैं तो उसकी कीमत इसमें नजर आ जाती है. इससे बिल कैलकुलेट हो जाता है. 

इस सर्विस को अमेरिका के न्यूयॉर्क के एक सुपर मार्केट में इस्तेमाल किया गया. कार्ट में सामान रखते अमाउंट जुड़ता चला जाता है. आखिरी में जितना भी अमाउंट होता है उसे वहीं से पेमेंट भी किया जा सकता है. बता दें कि इसे इस्तेमाल करने के लिए रिवॉर्ड प्वाइंट भी मिलते हैं. अमेरिका में तो इसे काफी पसंद किया गया है. अब ऐसी उम्मीद की जा रही है कि इसे जल्द ही भारत में भी उपलब्ध कराया जाएगा.