menu-icon
India Daily

Webb Telescope: यूनिवर्स में रोशनी लाने वाले पहले तारे का मिला प्रमाण, साइंटिस्ट ने इस चीज से पाई सफलता

Webb Telescope: ब्राह्मांड की रोशनी को लेकर तमाम तरह के जानकारी लोगों के बीच है लेकिन वेज्ञानिकों को सही जानकारी की अभी भी तलाश है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Webb Telescope

Webb Telescope: ब्रह्मांड के तमाम रहस्यों को सुलझाने के लिए बहुत से वैज्ञानिक लगातार प्रयासरत हैं. वो लोगों में बनी धारणा में सुधार करके नई जानकारी लोगों के सामने ला रहे हैं. ब्रह्मांड को लेकर लोगों के बीच अभी तक ये जानकारी थी कि इसके चारो तरफ केवल अधेरा था. हालांकि धीरे-धीरे कई अन्य वजहों से हर तरफ रोशनी का प्रसार हुआ. लेकिन ये हुआ कैसे ये आज भी वैज्ञानिकों के लिए बड़ा प्रश्न बना हुआ है. जिसको लेकर खगोलविदों ने एक अध्यन में पाया है कि जेम्स वेब टेलीस्कोप की मदद से इसको खेलने में मदद मिली है. 

गैसों की वजह से दूर नहीं जाती थी रोशनी

ऐसा माना जाता है कि ब्रह्मांड ने शुरुआत में कई तरह के अंधकार झेले हैं. उस समय को लेकर ऐसी जानकारी मिलती है कि तारों से निकलने वाले रोशनी वहां मौजूद गैसों के वजह से ज्यादा दूर नहीं जा पाती थी. जिसको लेकर वैज्ञानिक अभी जानकारी प्राप्त करने में जुटे हुए हैं कि फिर हमारा अंतरिक्ष चमकती हुई करोड़ों गैलेक्सी का घर किस तरह से बन गया. 

टेलीस्कोप से मिली महत्वपूर्ण जानकारी

इसी की जानकारी के लिए वैज्ञानिकों ने टेलीस्कोप को ऐसी दिशा की ओर कर दिया. जिससे खगोल और उसके पीछे के पिंड दिखाई देने लगे. जिसे पैंडोरा क्लस्टर कहते हैं. पैंडोरा क्लस्टर गैलेक्सी का वह समूह है जो अंतरिक्ष को लपेट कर वक्री खगोलीय लेंस बनाते हैं. जिसके बाद पीछे के पिंड बड़े साइज में दिखाई देने लगते हैं.