menu-icon
India Daily

अपने पुराने iPhone को बदलकर खरीदना है नया iPhone 16? एक्सचेंज करने से पहले जान लें ये जरूरी बातें

Apple iPhone 16 Exchange Guide: अगर आप नया आईफोन 16 खरीदने के बारे में सोच रहे हैं और अपना पुराना आईफोन एक्सचेंज करना चाहते हैं तो यहां हम आपको कुछ बातों की जानकारी दे रहे हैं जिन्हें आपको फोन एक्सचेंज करते समय जरूर फॉलो करना चाहिए. आईफोन एक्सचेंज करते समय इन बातों का ख्याल रखना बेहद जरूरी है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Apple iPhone 16 Exchange Guide
Courtesy: Canva

Apple iPhone 16 Exchange Guide: Apple ने आखिरकार अपनी iPhone 16 सीरीज लॉन्च कर दी है. लेटेस्ट iPhone कई नए अपग्रेड दिए गए हैं जिनमें नए एक्शन और कैमरा कंट्रोल बटन, A18 चिप, कैमरा इम्प्रूवमेंट, लंबी बैटरी लाइफ जैसे कई फीचर्स शामिल हैं. इन्हें प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध कराया गया है. इनकी सेल 20 सितंबर से आयोजित की जाएगी. इनकी शुरुआती कीमत 79,900 रुपये है. अगर आप इस नए फोन में अपग्रेड करने के बारे में सोच रहे हैं तो आप अपने पुराने आईफोन को एक्सचेंज कर सकते हैं. 

हालांकि, अपना पुराना iPhone एक्सचेंज करने के लिए आपको कुछ बातों का ख्याल रखना होगा. फोन का डाटा बैकअप लेना या फोन को रीसेट करने जैसे काम आपको पहले ही कर लेने होंगे. अपने पुराने iPhone को एक्सचेंज के लिए कैसे तैयार करें, इसके बारे में हम आपको यहां बता रहे हैं.

बैकअप: 

सबसे पहले तो आपको डाटा का बैकअप लेना होगा. अपने डाटा का बैकअप लेने से यह सुनिश्चित करें कि फोटोज, मैसेजेज और अन्य जानकारी सेव हो जाएं. अगर आपका iPhone रीसेट हो जाता है या ट्रेड-इन प्रक्रिया के दौरान कोई समस्या आती है, तो भी आपका डाटा सुरक्षित रहेगा और अपने नए iPhone 16 पर उसे रिस्टोर कर पाएंगे. आप अपने डाटा को किसी एक्सटर्नल डिवाइस पर भी सेव कर सकते हैं. 

iCloud पर कैसे लें डाटा बैकअप: 

  • अपने iPhone के सेटिंग ऐप पर जाएं.

  • सबसे ऊपर अपने नाम पर टैप करें.

  • iCloud चुनें.

  • iCloud बैकअप पर टैप करें.

  • सुनिश्चित करें कि स्विच ऑन है, फिर अभी बैकअप लें पर टैप करें.

iCloud और Apple सर्विसेज से साइन आउट करें: 

एक्सचेंज करने से पहले, iCloud और अन्य Apple सर्विसेज से साइन आउट करना होगा. इससे यह  सुनिश्चित होता है कि आपकी पर्सनल जानकारी किसी के हाथ नहीं लगेगी. 

साइन आउट कैसे करें:

  • सेटिंग ऐप खोलें.

  • अपने नाम पर टैप करें.

  • नीचे स्क्रॉल करें और साइन आउट पर टैप करें.

  • Find My iPhone को बंद करने के लिए अपना Apple ID पासवर्ड डालें, फिर कंफर्म करें.

Find My iPhone को बंद करें: 

  • सेटिंग पर जाएं.

  • अपने नाम पर टैप करें, फिर Find My चुनें.

  • Find My iPhone पर टैप करें और इसे बंद करें.

  • फिर अपने iPhone को फैक्ट्री रीसेट करें. अपने iPhone का बैकअप लेने के बाद, सभी कंटेंट और सेटिंग्स को रिमूव कर दें. 

अपने iPhone को कैसे रिसेट करें:

  • सेटिंग ऐप खोलें.

  • General पर टैप करें.

  • नीचे स्क्रॉल करें और iPhone ट्रांसफर या रीसेट करें चुनें.

  •  Erase All Content and Settings पर टैप करें.

  • कंफर्म करने के लिए अपना पासकोड और Apple ID पासवर्ड डालें.