सेकेंड हैंड iPhone खरीदने से पहले इन 5 बातों पर जरूर दें ध्यान, नहीं तो हो जाएगा नुकसान
Used iPhone Buying Guide: अगर आप सेकेंड हैंड आईफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां हम आपको कुछ ऐसी टिप्स दे रहे हैं जिन्हें आपको जरूर फॉलो करना चाहिए. सेकेंड हैंड आईफोन खरीदते समय कई बातों का ध्यान रखना होता है, अगर ऐसा नहीं किया गया तो आपके पैसे बर्बाद हो सकते हैं.
Used iPhone Buying Guide: iPhone खरीदना अब बहुत महंगा नहीं रह गया है लेकिन लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाले आईफोन खरीदना एक चुनौती बन चुका है. हम इसे चुनौती इसलिए कह रहे हैं क्योंकि कंपनी सभी अच्छे फीचर्स और बदलाव प्रो मॉडल्स में ही करती है, और प्रो मॉडल्स खरीदना हजारों की नहीं बल्कि लाखों रुपयों की बात है. यही कारण है कि लोग सेकेंड हैंड आईफोन की तरफ जाते हैं. सेकंड-हैंड मार्केट में इस्तेमाल किए गए iPhone की बाढ़ आ जाएगी, ऐसे में अगर आप भी इस तरह के फोन खरीदना चाहते हैं तो ये आर्टिकल जरूर पढ़ें.
अगर आपको लग रहा है कि सेकेंड हैंड iPhone खरीदना आसान है तो ऐसा नहीं है. अगर आपने ध्यान नहीं दिया तो आपको भारी नुकसान हो सकता है. बिना जांचे-परखे सेकेंड हैंड फोन न खरीदें. आपको आईफोन लेते समय किन बातों का ख्याल रखना है, चलिए जानते हैं.
iPhone सीरियल नंबर वेरीफाई करें:
iPhone के सीरियल नंबर या IMEI को इनवॉइस और रिटेल बॉक्स क्रॉस वेरीफाई करें. इसके अलावा, Apple की आधिकारिक वेबसाइट पर सीरियल नंबर को वेरीफाई करें. यहां से आप फोन की एक्टिवेशन डेट और वारंटी की सारी जानकारी मिल जाएगी.
फोन को हाथ में लेकर करें चेक:
अगर आप सेकंड-हैंड iPhone खरीद रहे हैं, तो डील को लॉक करने से पहले फोन को हाथ में लेकर चेक करें. सुनिश्चित करें तो उसमें कोई बड़ा डेंट या खरोंच तो नहीं है. अगर ऐसा होता है तो आप पैसों को लेकर और भी ज्यादा मोल-भाव कर सकते हैं. स्क्रीन पर थोड़ी बहुत खरोंच होना आम बात है, लेकिन iPhone का बाकी हिस्सा सही होना चाहिए.
डिस्प्ले को चेक करें:
डिस्प्ले और बैटरी iPhone के सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. आपको यह चेक करना होगा कि कहीं iPhone के डिस्प्ले के साथ छेड़छाड़ तो नहीं की गई है. इसे चेक करने के लिए आपको इसकी TrueTone कैपेसिटी की जांच करनी होगी. अगर TrueTone फीचर बंद है, तो डिस्प्ले में कोई समस्या है या इसमें थर्ड-पार्टी स्क्रीन है. इसके अलावा फेस आईडी को भी चेक करें.
बैटरी चेक करें:
डिस्प्ले की तरह ही, सुनिश्चित करें कि iPhone में बैटरी असली है. हालांकि, इस्तेमाल किए गए iPhone में बैटरी हेल्थ कम हो सकती है. लेकिन अगर iPhone बैटरी हेल्थ दिखाने में विफल रहता है तो इसमें डुप्लीकेट बैटरी हो सकती है.
कैमरा को करें चेक:
iPhone में पीछे की तरफ कम से कम दो कैमरे होंगे, जबकि प्रो iPhone में तीन होंगे. कैमरा ऐप खोलें और चेक करें तो सभी कैमरा फंक्शन सही से काम कर रह हों. वहीं, फोटो कैप्चर करने और वीडियो रिकॉर्ड करने की कोशिश करें.