Speakers Under 1000: होली पर करनी है पार्टी तो इन स्पीकर्स को ले आएं घर, 1 हजार से कम में धांसू साउंड क्वालिटी
अगर आप अपने लिए कम कीमत में एक नया स्पीकर खरीदना चाहते हैं तो हम आपको टॉप 5 स्पीकर्स की लिस्ट दे रहे हैं जिनकी कीमत 1,000 रुपये से कम है.
Speakers Under 1000: होली आ रही है तो पार्टी तो होगी ही. अगर आप अपने घर के लिए एक अच्छा स्पीकर खरीदना चाहते हैं और वो भी कम कीमत में तो हम आपको कुछ अच्छे स्पीकर्स की लिस्ट दे रहे हैं जिनकी कीमत 1,000 रुपये से कम है. इन स्पीकर्स का डिजाइन काफी पोर्टेबल है. इन्हें आप अमेजन से खरीद सकते हैं. चलिए जानते हैं इनके बारे में.
boAt Stone 180 5W Bluetooth Speaker: इसकी कीमत 999 रुपये है. इसके साथ 800mAh की बैटरी दी गई है जो 10 घंटे तक का प्लेबैक देती है. साथ ही यह IPX7 रेटिंग के साथ आता है. यह रेटिंग इसे पसीने और पानी से बचाता है. इसके साथ ही 5 वॉट का इमर्सिव साउंड मिलता है. इसके साथ 1 साल की वारंटी दी जा रही है.
amazon basics 16W Bluetooth Soundbar Speaker: इसकी कीमत 799 रुपये है. इसके साथ 1200mah की बैटरी दी गई है जो 10 घंटे तक का प्लेबैक देती है. इसके साथ ही 16 वॉट का साउंड मिलता है. इसके साथ 1 साल की वारंटी दी जा रही है. इसमें ब्लूटूथ 5.3 दिया गया है. इसमें 3.5mm AUX, माइक्रो एसडी कार्ड और यूएसबी फ्लैश ड्राइव दी गई है.
Zebronics Zeb-Warrior 2.0 Multimedia Speaker: इसमें Aux कनेक्टिविटी दी गई है. इसकी कीमत 699 रुपये है. इसके साथ 1 साल की वारंटी दी जा रही है. गेमिंग के दौरान साउंड एक्सपीरियंस बढ़िया मिलेगा. इसमें RGB LED लाइट्स दी गई हैं. इसमें 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है.
Portronics SoundDrum 1 10W TWS: इसकी कीमत 998 रुपये है. यह पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर हैं. इसमें ब्लूटूथ 5.3 दिया गया है. साथ ही इनबिल्ट-एफएम, टाइप-सी चार्जिंग क्षमता दी गई है. इसमें 10W बेस साउंड आउटपुट मौजूद है.
pTron Fusion Evo: इसकी कीमत 699 रुपये है. यह पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर हैं. इसमें ब्लूटूथ 5.2 दिया गया है. यह फोन, टीवी, लैपटॉप, लैपटॉप और प्रोजेक्टर्स से कनेक्ट हो सकता है. इसमें 19 घंटे का प्लेटाइम दिया गाय है. यह यूएसबी ड्राइव प्लेबैक के साथ आता है.