IPL 2025

WhatsApp Status पर म्यूजिक लगाने का सबसे आसान तरीका, यहां जानें

How to Add Music to Your WhatsApp Status: अगर आपको अभी तक नहीं पता है कि व्हाट्सऐप पर म्यूजिक कैसे डालते हैं तो यहां हम आपको इसका तरीका बता रहे हैं.

Imran Khan claims

How to Add Music to Your WhatsApp Status: WhatsApp ने हाल ही में एक नया फीचर पेश किया था जिसके बाद से यूजर्स स्टेटस के साथ म्यूजिक भी एड कर सकते हैं. इंस्टाग्राम और फेसबुक की तरह अब व्हाट्सऐप इमेजेज के साथ भी आप 15 सेकंड तक और वीडियो अपलोड करते समय 60 सेकंड तक म्यूजिक एड कर सकते हैं. वैसे तो कई लोगों को इस फीचर के बारे में पता होगा लेकिन कुछ लोग जरूर ऐसे होंगे जो इस फीचर के बारे में नहीं जानते होंगे. 

WhatsApp स्टेटस अपडेट एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड हैं जिसके चलते व्हाट्सऐप यह नहीं देख सकता है कि आपने स्टेटस में कौन से गाने जोड़े हैं. यह फीचर आईओएस और एंड्रॉइड दोनों यूजर्स के लिए ही उपलब्ध हैं. व्हाट्सऐप स्टेटस कंपोजर में अब एक नया म्यूजिक आइकन शामिल है, जिस पर टैप करने पर एक पॉप-अप कार्ड दिखाई देता है. यहां से आप आसानी से म्यूजिक एड कर सकते हैं. 

एक बार जब आप कोई म्यूजिक ट्रैक चुन लेते हैं, तो आप अपने स्टेटस ऑडियंस को देख सकते हैं या इसे एडिट करक सकते हैं. यह कैसे करना है, जानते हैं स्टेप बाय स्टेप.

अपने WhatsApp स्टेटस में म्यूजिक कैसे एड करें: 

  • व्हाट्सऐप खोलें और नीचे नेविगेशन बार पर अपडेट टैब पर टैप करें.

  • एड स्टेटस बटन पर टैप करें.

  • बिल्ट-इन मीडिया पिकर से कोई इमेज या वीडियो सेलेक्ट करें.

  • स्क्रीन के टॉप पर नए म्यूजिक आइकन पर टैप करें. 

  • कोई गाना सेलेक्ट करें या पॉप-अप कार्ड पर लिस्टेड लोकप्रिय ट्रैक में से कोई एक सेलेक्ट करें. 

  • म्यूजिक के जिस हिस्से को आप सेलेक्ट करना चाहते हैं, उसे सेलेक्ट करें. 

  • इसके बाद स्टेटस कंपोजर में वापस जाने के लिए Done पर टैप करें. 

  • अपना WhatsApp स्टेटस अपडेट करने के लिए ग्रीन कलर के Send बटन पर टैप करें.

India Daily