रूम हीटर के बारे में तो आपने सुना ही होगा. सर्दियों में ये बड़े काम आता है. इसे कमरे में कहीं भी रखा जा सकता है. कई बार तो मुश्किल भी हो जाती है इसे रखने में. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक ऐसा रूम हीटर भी है जिसे आप AC की तरफ दीवार पर टांग सकते हैं. यह देखने में भी अच्छा लगता है और जगह भी नहीं घेरता है. यह बच्चों की पहुंच से भी दूर रहता है जिससे हादसे की संभावना कम रहती है.
दीवार पर टंग जाएगा WelTherm Wall Heater:
WelTherm Wall Heater की कीमत:
वैसे तो इसकी कीमत 8,620 रुपये है लेकिन इसे 50 फीसद डिस्काउंट के साथ 4,350 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसे आप EMI पर भी खरीद सकते हैं. इसके लिए हर महीने 211 रुपये देने होंगे.
क्या हैं खासियतें:
इसमें डिटैचेबल हैंगर दिया गया है. इसमें आप कुछ टांग सकते हैं. इसे आसानी से रिमूव और अटैच किया जा सकता है. यह स्पेस सेविंग डिजाइन के साथ आता है. यह वॉल माउंट किया जा सकता है. हीटिंग क्वालिटी की बात करें तो यह अलग-अलग रूम साइज के अनुसार कमरे को हीट करने के लिए एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करता है.
इसमें टैम्प्रेचर कंट्रोल दिया गया है. आप अपने हिसाब से इसे एडजस्ट कर सकते हैं. साथ ही स्मार्ट थर्मोस्टेट भी दिया गया है. यह एनर्जी सेविंग है और पैसों की बचत भी करता है. इसमें सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं जो ओवरहीट से प्रोटेक्शन देता है. यह ड्यूरेबल डिजाइन के साथ आता है. मॉर्डन डिजाइन के साथ यह दिखने में काफी स्टाइलिश लगता है. यह बिना शोर मचाए काम करता है.