आवाज बदलकर कोई भी उठा सकता है आपका फायदा, बचकर रहना है जरूरी
Voice Changer App: आजकल क्रिमिनल्स आवाज बदलकर कॉल करते हैं और आपसे सिर्फ पैसे ही नहीं बल्कि और भी बहुत कुछ लूटकर ले जाते हैं. आज हम आपको यहां एक ऐसी ही वॉयस चेंजर ऐप के बारे में बता रहे हैं जो खतरनाक साबित हो सकती है.
Voice Changer App: क्या आप जानते हैं कि कई ऐसे मामले सामने आए हैं जिनमें लोगों ने आवाज बदलकर दूसरों को कॉन किया है या फिर उनके साथ गलत किया है? सुनने में अजीब जरूर लग रहा होगा लेकिन यह सच है. ऐसा होता है और एक भयानक किस्सा सामने भी आया है. मध्य प्रदेश के एक जिले में रहने वाले ब्रजेश प्रजापति नाम के एक 30 वर्षीय व्यक्ति पर कम से कम 7 आदिवासी लड़कियों के साथ बलात्कार करने का आरोप लगाया गया है. यह काम उसने आवाज बदलने वाली ऐप की मदद से किया है.
क्या है मामला: ब्रजेश लड़कियों को एक ऐप के जरिए आवाज बदलकर कॉल करता था और फिर उन्हें मिलने बुलाता था. वो लड़कियों की टीचर बनकर कॉल करता था जिससे लड़कियां आ भी जाती थीं. इसके बाद उनका रेप करता था और फोन चुराकर भाग जाता था. पुलिस ने अब तक 16 फोन बरामद किए हैं, लेकिन केवल चार लोगों की शिकायतें मिली हैं. जिस वॉयस चेंजिग ऐप से वो बात करता था, उस तरह की ऐप कितनी खतरनाक हो सकती है, ये हम आपको यहां बता रहे हैं. एक ऐसी ही ऐप को हमने गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर ट्राई किया जिसके बारे में हम आपको यहां बता रहे हैं.
MagicCall – Voice Changer App: यह ऐप आपको अपनी आवाज को बदलकर कॉल करने की अनुमति देती है. इसमें आप मेल, फीमेल, बच्चे, बूढ़ें, रोबोट आदि की आवाज का इस्तेमाल कर बात कर सकते हैं. यह कॉल पर रियल टाइम में भी आवाज चेंज करने में मदद करती है. आप कॉल करने से पहले आवाज को टेस्ट भी कर सकते हैं. इसमें आपको कुछ ही फ्री क्रेडिट मिलते हैं जिसमें शायद आप एक ही फ्री कॉल कर पाएंगे. इसके अलावा कॉल करने के लिए आपको क्रेडिट खरीदने होंगे.
क्रेडिट के लिए कितना देना होगा शुल्क:
-
299 रुपये में एक हफ्ते के लिए 300 क्रेडिट
-
199 रुपये में एक हफ्ते के लिए 200 क्रेडिट
-
2999 रुपये में एक हफ्ते के लिए 3000 क्रेडिट
-
699 रुपये में एक हफ्ते के लिए 700 क्रेडिट
कितनी खतरनाक है ये ऐप: जब तक आप अपने दोस्तों के साथ मजाक के लिए इसका इस्तेमाल कर रहे हैं तब तक तो ठीक है. लेकिन हर कोई एक जैसा नहीं होता है. किसी-किसी की नियत में खोट होती है जिससे वो गलत रास्ते पर निकल जाता है. इस ऐप के जरिए किसी को फंसाया जा सकता है. किसी को कॉन करने के लिए अगर सामने वाले व्यक्ति को थोड़ा बहुत शुल्क देना भी पड़ा तो उसे क्या ही दिक्कत होगी. इस तरह की ऐप्स को लेकर सरकार को नियम व शर्ते लगानी चाहिए जिससे इनका सुरक्षित तरह से इस्तेमाल किया जा सके.