नो सिग्नल, नो सर्विस... ठप हुई Vi की सर्विस, आधी रात को परेशान हुए लोग

Vodafone Idea Network Problem: ऐसा लगता है कि टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया के सर्वर डाउन हैं क्योंकि कई यूजर्स ने अन्य चीजों के अलावा मोबाइल इंटरनेट से जुड़ी समस्याओं का सामना करने की शिकायत की है.

Imran Khan claims

Vodafone Idea Network Problem: ऐसा लगता है कि टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया के सर्वर डाउन हैं क्योंकि कई यूजर्स ने अन्य चीजों के अलावा मोबाइल इंटरनेट से जुड़ी समस्याओं का सामना करने की शिकायत की है. कई वीआई यूजर्स ने कुल ब्लैकआउट की शिकायत की है, उन्होंने बताया कि वे नेटवर्क पर किसी भी सर्विस का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं. हालांकि, अब परेशानी कुछ हद तक सही हो गई है.

डाउनडिटेक्टर ने आधी रात के बाद वोडाफोन आइडिया नेटवर्क समस्या से संबंधित 1880 से ज्यादा शिकायतें दिखाईं. शुक्रवार, 18 अप्रैल को सुबह 1:01 बजे शिकायतों की संख्या 1940 पर पहुंच गई. 

यूजर्स ने अपने वीआई नेटवर्क के साथ आ रही परेशानी की जानकारी ट्विटर पर दी. कुछ लोगों ने कहा कि नेटवर्क डाउन है. तो कुछ लोगों ने कहा कि क्या लोग अभी भी वीआई का इस्तेमाल कर रहे हैं? ऐसा लगता है कि नेटवर्क पूरी तरह से बंद है.

इन शहरों में लोगों को आई समस्या: 

डाउनडिटेक्टर के अनुसार, जिन शहरों में यूजर्स को सबसे ज्यादा समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, उनमें नई दिल्ली, दिल्ली, गुड़गांव, मुंबई, फरीदाबाद, नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव और पुणे शामिल हैं. अपनी शिकायतों में, 71 प्रतिशत यूजर्स ने नो सिग्नल का सामना करने की बात कहीं और 21 प्रतिशत ने फुल ब्लैकआउट की बात कही. 9 प्रतिशत ने कहा कि उन्हें मोबाइल इंटरनेट से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

India Daily