menu-icon
India Daily

Vodafone Idea eSIM: इन Vi यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, घर बैठे एक्टिवेट कर पाएंगे eSIM, जानें कैसे

अगर आप वोडाफोन आइडिया यूजर हैं और नई दिल्ली से हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है. आप अपने फोन में eSIM एक्टिवेट कर सकते हैं. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
Vodafone Idea eSIM

Vodafone Idea eSIM: Vodafone Idea ने आखिरकार नई दिल्ली में प्रीपेड यूजर्स के लिए eSIM सर्विस लॉन्च कर दी है. कंपनी की ये सर्विस मुंबई और गोवा जैसे शहरों में पहले से ही उपलब्ध है. अगर आप नहीं जानते हैं कि eSIM क्या है तो आपको बता दें कि यह आपके फोन के अंदर एक डिजिटल सिम कार्ड होता है जिसके बाद फिजिकल सिम कार्ड की जरूरत नहीं होती है. आप इसे अपने फोन सेटिंग से या एक कोड स्कैन करके एक्टिव कर सकते हैं. इसका एक फायदा यह है कि यह फिजिकल सिम कार्ड की तरह तो खराब होगा और न ही खोएगा. 

आपको ध्यान देना होगा कि हर स्मार्टफोन eSIM सपोर्ट नहीं करता है. यहां हम उन फोन्स की लिस्ट दे रहे हैं जो ई-सिम सपोर्ट करेंगे. इनमें iPhone XR समेत सभी नए मॉडल्स, Galaxy Z Flip, Galaxy Fold, Galaxy Note 20 Ultra, Galaxy Note 20, Galaxy Z Fold 2, Galaxy S21, Google Pixel 3 समेत नए मॉडल्स, Vivo X90 Pro, Motorola Razr, Motorola Next Gen Razr, Motorola Edge 40 और Nokia G60, Nokia X30 शामिल है. 

Vi eSIM को मौजूदा ग्राहक एक्टिव कर सकते हैं. आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आपकी ईमेल आईडी Vi के साथ रजिस्टर्ड हो. अगर आईडी रजिस्टर नहीं है तो आपको अपनी ईमेल आईडी को 199 पर भेजना होगा. 48 घंटों के बाद, आप eSIM प्रोसेस को आगे बढ़ा सकते हैं. 

इस तरह एक्टिवेट करें eSIM:

  • सिम स्विच शुरू करने के लिए आपको 199 पर एक मैसेज करना होगा. इसमें लिखना है- eSIM< space > रजिस्टर्ड ईमेल आईडी. 

  • इसके बाद आपको SMS के जरिए कंफर्मेशन मिल जाएगी. फिर आपको एक रिप्लाई करना होगा. इसके लिए "ESIMY" रिप्लाई करना होगा. यह मैसेज आपको 15 मिनट के अंदर करना होगा. 

  • कॉल पर भी वेरिफिकेशन हो सकता है. 

  • अुप्रवल मिलते ही आपको एक क्यूआर कोड रिसीव होगा जो आपको ईमेल आईडी पर मिलेगा. इसे फोन सेटिंग्स से स्कैन करना होगा. हर फोन के लिए इसका तरीका अलग है. एक डिवाइस के लिए क्यूआर कोड 7 दिन तक वैलिड रहता है. 

  • इस नंबर को प्राइमरी या सेकेंडरी के तौर पर सेलेक्ट करें और Done पर टैप करें. 

  • इसके 30 मिनट बाद eSIM एक्टिवेट हो जाएगी.