स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने अपने कुछ स्मार्टफोन्स की कीमतों में कटौती की है. vivo T2 5G और vivo Y27 की कीमत कम कर दी गई हैं. जहां vivo Y27 को 14,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. वहीं, vivo T2 5G को 23,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था. चलिए जानते हैं इन दोनों फोन्स को अब कितने में खरीदा जा सकेगा.
vivo Y27 की नई कीमत:
vivo Y27 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.64 इंच का FHD+ सनलाइट डिस्प्ले दिया गाय है. इसे बरगंडी ब्लैक और गार्डन ग्रीन कलर में खरीदा जा सकेगा. यह फोन मीडियाटेक हेलियो जी85 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 6 जबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है. इसमें 50 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है. इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
vivo T2 5G की नई कीमत:
इस फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये कर दी गई है. वहीं, 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये कर दी गई है. लॉन्च के समय इनकी कीमत क्रमश: 23,999 रुपये और 24,999 रुपये थी. इसकी कीमत को 8,000 रुपये तक कम किया गया है. इसे फ्लिपकार्ट, वीवो इंडिया ई-स्टोर समेत सभी रिटेल पार्टनर्स के जरिए उपलब्ध कराया गया है.
vivo T2 5G के फीचर्स की बात करें तो इसमें स्नैपड्रैगन 695 5G चिपसेट दिया गया है. साथ ही इसमें टर्बो एमोलेड 90 हर्ट्ज डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 64 मेगापिक्सल का OIS एंटी-शेक प्राइमरी कैमरा दिया गया है जो 4K वीडियो सपोर्ट करता है. इसमें 4500mAh की बैटरी दी गई है जो 44W FlashCharge सपोर्ट करती है.