menu-icon
India Daily

Vivo ने दिया नए साल का तोहफा, कम कर दिए स्मार्टफोन्स के दाम

अगर आप Vivo का स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां हम आपको कुछ मॉडल्स के बारे में बता रहे हैं जिन्हें कम कीमत में खरीदा जा सकता है. 

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Vivo Smartphone Price Cut

हाइलाइट्स

  • Vivo स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट
  • बेहद कम कीमत में खरीदें फोन

Vivo ने अपनी Y-सीरीज के कुछ स्मार्टफोन्स की कीमतों में कटौती की घोषणा की है. इस लाइनअप में Vivo Y16, Vivo Y02t, Vivo Y02, Vivo Y27 और Vivo 17s शामिल हैं. इन स्मार्टफोन्स की कीमतों में 1,000 रुपये तक की कटौती की गई है. नई कीमत के साथ इन्हें ऑनलाइन और ऑफलाइन प्लेटफॉर्म से खरीदा जा सकता है. 

Vivo Y16 की कीमत में गिरावट:

Vivo Y16 का बेस मॉडल 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 10,499 रुपये से कम कीमत कर 9,999 रुपये कर दी गई है. इस फोन को पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया गया था. यह एचडी+ डिस्प्ले, 5000mAh बैटरी और दो रियर कैमरे के साथ आता है.

Vivo Y17s की कीमत में गिरावट:
Vivo Y17s की कीमत 12,499 रुपये से घटकर 11,499 रुपये हो गई है. यह इसके 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है. वहीं, 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,499 रुपये से घटकर 10,499 रुपये रह गई है.

Vivo Y27 की कीमत में गिरावट:
Vivo Y27 की कीमत भी 13,999 रुपये से घटकर 12,999 रुपये हो गई है. यह स्मार्टफोन के 6GB और 128GB मॉडल की कीमत है. वहीं, Vivo Y27 को भारत में इसी साल जुलाई में लॉन्च किया गया था. यह 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, 50MP कैमरा और FHD+ डिस्प्ले के साथ आता है.

Vivo Y02, Y02t की कीमत में गिरावट:
Vivo Y02 के 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये है. इसकी कीमत पहले 8,499 रुपये है. वहीं, Vivo Y02t की कीमत 8,999 रुपये से घटकर 8,499 रुपये हो गई है. Vivo Y02 को पिछले साल दिसंबर में लॉन्च किया गया था. 

कीमतों में गिरावट के अलावा, Vivo नो-कॉस्ट ईएमआई विकल्प, एसबीआई, डीबीएस, आईडीएफसी, वन कार्ड, इंडसइंड बैंक और यस बैंक समेत चुनिंदा बैंकों पर 1,000 रुपये तक का कैशबैक भी दे रहा है. ये ऑफर केवल 31 दिसंबर तक और चुनिंदा मॉडलों पर ही लागू है.