Vivo X200 Ultra And X200 Pro Mini Launch: Vivo ने पिछले साल मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400 चिपसेट के साथ भारत में X200 Pro और X200 लॉन्च किए थे. अब चीनी स्मार्टफोन ब्रांड Vivo X200 Ultra और X200 Mini मॉडल को भारत में लॉन्च करने का प्लान कर रहा है. Vivo X200 Ultra जल्द ही चीन में आधिकारिक तौर पर उपलब्ध होगा, जबकि Vivo X200 Pro Mini पिछले साल अक्टूबर से ही चीनी बाजार में उपलब्ध है.
रिपोर्ट के अनुसार, Vivo इंडिया देश में Vivo X200 Ultra और X200 Mini मॉडल के लॉन्च पर जोर दे रहा है. MWC 2025 के दौरान Vivo ने बताया था कि Vivo X200 Pro भारत में पूरी तरह से बिक चुका है, जिसके चलते ब्रांड ने मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट से अतिरिक्त यूनिट्स की मांग की है.
भारत में Vivo X200 Pro की मांग को देखते हुए Vivo X200 Ultra लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. इसके अलावा Vivo X Fold 3 Pro की सफलता के बारे में यह भी कहा गया है कि इसने Ultra-प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में कॉम्पेटीशन को बढ़ाया है.
Vivo ने पिछले साल भारत में Vivo X100 Ultra के लॉन्च को स्किप कर दिया था. पिछले साल मई में चीन में इसकी घोषणा की गई थी. जनवरी 2024 में देश में वेनिला Vivo X100 और X100 Pro को पेश किया था.
लेटेस्ट Vivo X सीरीज हैंडसेट पिछले साल अक्टूबर में चीन में लॉन्च किए गए थे जिसमें Vivo X200, X200 Pro और X200 Pro Min शामिल हैंi. वेनिला Vivo X200 Pro और X200 दिसंबर 2024 में भारत में 65,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किए गए थे. हालांकि, Mini मॉडल चीन के लिए एक्सक्लूसिव रहा.
Vivo X200 Ultra के अप्रैल में लॉन्च होने की उम्मीद है. यह मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400+ SoC, 24GB तक LPDDR5X रैम और मैक्सिमम 2TB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आ सकता है. Vivo एक्स200 प्रो और Vivo एक्स200 मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400 चिपसेट पर काम करते हैं और पानी-धूल से बचाने के लिए IP68 और IP69 रेटिंग के साथ आते हैं. इनमें Zeiss द्वारा को-इंजीनियर किए गए ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट दिए गए हैं.