menu-icon
India Daily

भारत में Vivo X200 लॉन्च से पहले जानें क्या होगी खासियतें और कीमत

Vivo X200 India Launch: Vivo X200 सीरीज को भारत में लॉन्च किया जाना है जिससे पहले इसे अमेजन पर लिस्ट कर दिया गया है. इस फोन की कीमत से लेकर फीचर्स तक, यहां जानें सभी डिटेल्स.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Vivo X200 India Launch
Courtesy: Vivo

Vivo X200 India Launch: Vivo X200 सीरीज जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाली है. हालांकि, कंपनी ने अभी तक लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है लेकिन Vivo X200 अब Amazon पर लिस्टेड है, जिससे इसकी उपलब्धता और कुछ नए फीचर्स का पता चला है. कहा जा रहा है कि इसका मिनी वर्जन भारत में  लॉन्च नहीं होगा. आइए जानते हैं Vivo X200 और X200 Pro के स्पेसिफिकेशन्स और भारत में इसकी संभावित कीमत.

Vivo X200 Pro की कीमत भारत में 90,000 रुपये से कम हो सकती है. Vivo X100 को 89,999 रुपये में लॉन्च किया गया था और हो सकता है कि Vivo कीमत में थोड़ा इजाफा भी करे, लेकिन अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है. Vivo X200 (स्टैंडर्ड मॉडल) की कीमत 70,000 रुपये के आसपास हो सकती है, जबकि Vivo X100 63,999 रुपये में लॉन्च हुआ था. 

Vivo X200 सीरीज के फीचर्स: 

इसमें 6.67 इंच का 10 बिट एएलईडी एलटीपीएस क्वाड-कर्व्ड स्क्रीन है जो PWM डिमिंग, HDR10+ और 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है. इसमें 5800mAh की बैटरी दी गई है, जो 90W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इसमें 50 मेगापिक्सल का Sony IMX921 प्राइमरी सेंसर, 50 मेगापिक्सल का Sony IMX882 टेलीफोटो लेंस और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा है. यह कैमरा सेटअप यूजर्स को बेहतरीन फोटोग्राफी एक्सपीरियंस देने में मदद करता है. 

Vivo X200 Pro में X200 जैसा ही डिस्प्ले है, लेकिन इसमें कुछ अपग्रेड्स हैं, जैसे LTPO पैनल जिसमें 120Hz तक की वेरिएबल रिफ्रेश रेट और पतले 1.63mm बेजल्स शामिल हैं. Pro वर्जन में 200 मेगापिक्सल का Zeiss APO टेलीफोटो सेंसर और Vivo के V3+ इमेजिंग चिप का सपोर्ट भी है, जिससे 4K HDR सिनेमैटिक पोट्रेट वीडियो और 10 बिट लॉन्ग वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधाएं मिलती हैं.

Vivo X200 Pro में 6000mAh की बैटरी है, जो 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. दोनों मॉडल्स में मीडियाटेक डायमेंसिटी 9400 चिपसेट है जो 3nm प्रोसेस पर बना है. इस चिप में कॉर्टेक्स-X925 परफॉर्मेंस कोर है, जो 3.6GHz तक की पीक क्लॉक स्पीड पर काम करता है.