Vivo ने भारतीय मार्केट में नए स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए गए हैं. Vivo X100 सीरीज को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इस सीरीज के तहत vivo X100 Pro और X100 शामिल हैं. इनमें दमदार हार्डवेयर और शानदार कैमरा का परफेक्ट कॉम्बीनेशन दिया गया है. इस सीरीज में ZEISS के साथ साझेदारी की गई है. सबसे पहले बात करते हैं Vivo X100 की.
Vivo X100 की कीमत और ऑफर्स:
ऑफर्स की बात करें तो ICICI और SBI बैंक से पेमेंट करने पर 10 फीसद तक का इंस्टैंट कैशबैक दिया जाएगा और 8,000 रुपये तक का अपग्रेड बोनस दिया जाएगा.
इसे ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों प्लेटफॉर्म्स से खरीदा जा सकेगा. इसे विजय सेल्स, रिलायंस डिजिटल, क्रोमा, जियो डिजिटल स्टोर्स पर उपलब्ध कराया जाएगा. वहीं, ऑनलाइन फ्लिपकार्ट के जरिए खरीदा जा सकेगा. इसकी प्री-बुकिंग दोपहर 3 बजे से शुरू होगी. इसकी सेल 11 जनवरी से शुरू होगी.
Vivo X100 के फीचर्स:
यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 9300 चिपसेट से लैस है. इसके साथ दो वेरिएंट पेश किए गए हैं जिसमें से एक 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज से लैस है. वहीं, दूसरा 16 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज से लैस है. इस फोन में 6.78 इंच का 8T LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज तक है. इसकी पीक ब्राइटनेस 3000 निट्स है.
फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है. इसका पहला सेंसर 50 मेगापिक्सल का Sony IMX920 VCS बायोनिक सेंसर है. दूसरा 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस है. तीसरा 64 मेगापिक्सल का जीस सुपर-टेलिफोटो कैमरा है जो 100x क्लियर जूम के साथ आता है. इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
इस फोन के साथ IP68 रेटिंग दी गई है जो फोन को पानी और धूल से बचाएगा. इसके साथ ही 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 120 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. इसका वजन 202 ग्राम है.