Vivo X100 सीरीज के तहत Pro मॉडल भी पेश किया गया है. Vivo X100 Pro की बात करें तो यह सीरीज का टॉप मॉडल है जो बेहद ही दमदार है है. इसमें 100W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5400mAh की बैटरी दी गई है. इसके साथ ही यह मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9300 SoC से लैस है. यह फोन एक ही वेरिएंट में आता है. चलिए जानते हैं Vivo X100 Pro के बारे में.
Vivo X100 Pro की कीमत:
ऑफर्स और उपलब्धता:
इसके साथ 24 महीने की नो कॉस्ट EMI, जीरो डाउन पेमेंट ऑप्शन दिए जाएंगे.
ICICI और SBI बैंक से पेमेंट करने पर 10 फीसद तक का इंस्टैंट कैशबैक दिया जाएगा.
8,000 रुपये तक का अपग्रेड बोनस दिया जाएगा.
विजय सेल्स, रिलायंस डिजिटल, क्रोमा, जियो डिजिटल स्टोर्स पर उपलब्ध कराया जाएगा.
फ्लिपकार्ट के जरिए ऑनलाइन सेल आयोजित की जाएगी.
इसकी प्री-बुकिंग दोपहर 3 बजे से शुरू होगी. इसकी सेल 11 जनवरी से शुरू होगी.
Vivo X100 Pro के फीचर्स:
यह ड्यूल सिम पर काम करता है. इसमें एंड्रॉइड 14 पर आधारित फनटच ओएस 14 दिया गया है. इसमें 6.78 इंच (1260 x 2800 पिक्सल) AMOLED 8T LTPO कर्व्ड डिस्प्ले है जिसमें 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस, 2160Hz हाई-फ्रीक्वेंसी डिमिंग और रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज तक है. यह फोन ऑक्टा-कोर 4nm मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9300 चिपसेट से लैस है. इसमें कंपनी की नई V3 इमेजिंग चिप, 16GB तक LPDDR5X रैम और G720 GPU दिया गया है.
Vivo X100 Pro में Zeiss ब्रांडेड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन) सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल Sony IMX989 1-इंच टाइप सेंसर, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा और 50 मेगापिक्सल का जीस एपीओ सुपर-टेलीफोटो कैमरा दिया गया है जो 4.3x ऑप्टिकल जूम को सपोर्ट करता है. इसका प्राइमरी सेंसर 100x डिजिटल जूम को सपोर्ट करता है. इसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.
कनेक्टिविटी विकल्पों में 5G, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, एनएफसी, जीपीएस, NavIC, OTG और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं. फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है. इस फोन के साथ IP68 रेटिंग दी गई है जो फोन को पानी और धूल से बचाएगा. इसके साथ ही 5400 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 100 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. इसका वजन 225 ग्राम है.