menu-icon
India Daily

28999 रुपये में लॉन्च हुआ Vivo V50e, फीचर्स जानकर रह जाएंगे दंग

Vivo V50e Launched in India: Vivo V50e को भारतीय मार्केट में उपलब्ध करा दिया गया है और इसकी शुरुआती कीमत 28,999 रुपये है. 

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Vivo V50e Launched in India
Courtesy: Vivo

Vivo V50e Launched in India: Vivo V50e को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया गया है. मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 प्रोसेसर और 8 जीबी रैम के साथ इस फोन को उपलब्ध कराया गया है. इसमें 5600mAh की बैटरी दी गई है जो 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इसमें 50 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है. फोन की कीमत से लेकर फीचर्स तक, यहां जानें सारी डिटेल्स.

Vivo V50e की कीमत: इसकी कीमत 28,999 रुपये से शुरू होती है. यह इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत है. वहीं, 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 30,999 रुपये है. यह 17 अप्रैल से Amazon, Flipkart और Vivo India ई-स्टोर के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध कराया गया है. इसकी प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी हैं. 

Vivo V50e के फीचर्स: 

Vivo V50e में 6.77 इंच का फुल एचडी+ क्वाड-कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है. 120 हर्ट्ज तक का रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट शामिल है. यह फोन 4nm ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 8 जीबी की रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है. यह एंड्रॉइड 15 पर आधारित है जो फनटचओएस 15 पर काम करता है. 

इसमें ड्यूल रियर कैमरा है जिसमें OIS के साथ 50 मेगापिक्सल का Sony IMX882 प्राइमरी सेंसर दिया गया है. वहीं, 8 मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है. फोन में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी उपलब्ध है. इसमें 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5600mAh की बैटरी दी गई है. 

इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है. फोन को IP68 और IP69 डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग मिलने का दावा किया गया है. कनेक्टिविटी विकल्पों में 5G, 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, OTG, GPS और USB टाइप-C पोर्ट शामिल हैं.