Vivo V29e Price Cut: अगर आप एक स्टाइलिश फोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो Vivo V29e आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है. इस फोन को पिछले साल लॉन्च किया गया था. अब इस फोन की कीमत को कम कर दिया गया था. यह फोन दो वेरिएंट में आता है और दोनों की कीमत को कम कर दिया गया है. पहले इसकी शुरुआती कीमत 26,999 रुपये थी, अब इसकी कीमत शुरुआती कीमत 25,999 रुपये हो गई है.
Vivo V29e की नई कीमत: फोन का पहला वेरिएंट 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 26,999 रुपये से घटकर 25,999 रुपये रह गई है. वहीं, दूसरा वेरिएंट 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 28,999 रुपये से घटकर 27,999 रुपये रह गई है. इस फोन को आर्टिस्टिक रेड और आर्टिस्टिक ब्लू कलर में खरीदा जा सकेगा. इसके साथ ही अगर आपके पास SBI बैंक कार्ड है तो आपको 2,000 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक भी मिल जाएगा.
Vivo V29e के फीचर्स:
फोन में 6.78 इंच फुल एचडी + डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080x2400 है. इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है. इसकी पीक ब्राइटनेस 1300 निट्स है. यह फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट से लैस है. इसमें 8 जीबी की रैम दी गई है. साथ ही 256 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है. यह फोन फनटच ओएस 13 पर आधारित एंड्रॉइड 13 पर काम करता है.
फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें f/1.79 अपर्चर वाला 64MP का प्राइमरी सेंसर दिया गया है. साथ ही f/2.2 अपर्चर वाला 8MP का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है. फोन में 50MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/2.45 है. फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. फोन में 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है.