menu-icon
India Daily

आज दोपहर 12 बजे शुरू होगी Vivo T4x 5G की पहली सेल, ऐसे मिलेगा सस्ता

Vivo T4x 5G India Sale: कुछ ही दिन पहले Vivo T4x 5G को भारत में लॉन्च किया गया था. इस फोन की पहली सेल आज दोपहर 12 बजे से शुरु होगी और अगर आप इसे खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह अच्छा मौका है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Vivo T4x 5G India Sale
Courtesy: Vivo

Vivo T4x 5G India Sale: कुछ ही दिन पहले Vivo T4x 5G को भारत में लॉन्च किया गया था. इस फोन की पहली सेल आज दोपहर 12 बजे से शुरु होगी और अगर आप इसे खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह अच्छा मौका है. यह फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 चिपसेट समेत 8 जीबी तक रैम से लैस है. वहीं, फोन में मिलिट्री ग्रेड ड्यूरेबिलिटी सर्टिफिकेशन भी उपलब्ध कराया गया है. Vivo T4x 5G की कीमत से लेक फीचर्स तक यहां जानें सभी डिटेल्स।

Vivo T4x 5G की कीमत और ऑफर्स: यह फोन तीन वेरिएंट में उपलब्ध है. इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है. वहीं, 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है. इसके अलावा 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है. इसे दो कलर में खरीदा जा सकेगा जिसमें मरीन ब्लू और प्रोटो पर्पल कलरवे शामिल है. इसे फ्लिपकार्ट समेत रियलमी इंडिया ई-स्टोर से खरीदा जा सकेगा. वहीं, इसे आप चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर से भी खरीद पाएंगे. चुनिंदा बैंक कार्ड पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट भी दिया जाएगा. हर महीने 4,667 रुपये देकर इसे नो कॉस्ट EMI के साथ खरीदा जा सकेगा.

Vivo T4x 5G के फीचर्स: 

  • इसमें 6.72 इंच का FHD+ LCD डिस्प्ले, 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट, 1050 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है. 

  • यह फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 प्रोसेसर से लैस है. 

  • फोन में 8GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज उपलब्ध कराई गई है. 

  • Vivo T4x 5G FuntouchOS 15 पर आधारित एंड्रॉइड 15 पर काम करता है. 

  • फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर सेंसर मौजूद है. साथ ही 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी डेप्थ सेंसर भी दिया गया है. 

  • फ्रंट कैमरा में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी सेसर भी दिया गया है. 

  • फोन को धूल और छींटों से बचाने के लिए IP64 रेटिंग दी गई है. 

  • फोन में 44W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है. इसके साथ 6500mAh की बैटरी है.